- सऊदी में फंसा एक युवक देहरादून का

- पीडि़तों ने फोन पर दी अपने फंसे होने की सूचना

DEHRADUN: उत्तराखंड के 7 युवक सऊदी अरब के एक होटल में फंस गए हैं। होटल में फंसे इन युवकों ने होटल मालिक पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, उनके द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर पैन्यूली को फोन पर यह जानकारी देते हुए भारत वापसी की गुहार लगाई है। राजेश्वर पैन्यूली ने केंद्र सरकार के अलावा टिहरी के डीएम और एसएसपी मामले की जानकारी देते हुए उन्हें वहां से छुड़ाने के लिए अपील की है।

मारपीट और उत्पीड़न के आरोप

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर पैन्यूली ने बताया कि उत्तराखंड के गजेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सेलाकुईं देहरादून, विरेंद्र सिंह पुत्र दर्मियान सिंह निवासी ¨हडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल, विक्रम सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी भैंसकोट देवप्रयाग, सुभाष चंद पुत्र इंद्रमणि निवासी रौड़धार, टिहरी, सचिन सिंह पुत्र करण सिंह निवासी क्फ्फ् आशुतोष नगर ऋषिकेश और दिल्ली का एक युवक सचिन शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी उत्तम नगर, दिल्ली सऊदी अरब के अजिजिया स्ट्रीट बहार अलबरीन के होटल मुगल महल में नौकरी करने गए थे। उन्होंने बताया कि कुछ ही दिन पहले इन युवकों ने उन्हें फोन पर बताया कि होटल मालिक उनका उत्पीड़न कर रहा है, उन्होंने बताया कि होटल में फंसे गजेंद्र का कहना है कि जब उन्होंने भारत वापस लौटने के लिए होटल मालिक से दस्तावेज मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। फोन पर पीडि़तों ने बताया कि होटल मालिक उनके साथ मारपीट भी करता है। युवकों की शिकायत पर राजेश्वर पैन्यूली ने विदेश मंत्रालय को इस संबंध में पत्र भेजा है और सऊदी अरब के होटल में फंसे युवकों की वापसी के लिए अपील की है। वहीं टिहरी के डीएम इंदुधर बौडाईं और एसएसपी एनएस नपल्च्याल को भी इस संबंध में पत्र लिखकर मदद मांगी गई है।