- पॉजिटिव केस में एक एनएमसीएच कर्मी, समस्तीपुर के अधिकारी पटना एम्स रेफर

PATNA : एनएमसीएच में 19 मई को भर्ती बेगुसराय के खुदामनपुर निवासी 70 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव वृद्ध राम विलास दास को पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं, अस्पताल में पहले से भर्ती कोरोना आंशकितों में से छह की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमें एक एनसमीएच का कर्मी भी है। नोडल पदाधिकारी डॉ। मुकुल कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कंकड़बाग निवासी 50 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव को भी भर्ती किया गया है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात और आशंकित 10 भर्ती हुए हैं। उन्होंने बताया कि एनएमसीएच में भर्ती कोरोना आशंकितों में 55 वर्षीय एनएमसीएच के स्टाफ, अगमकुआं स्थित छोटी पहाड़ी निवासी 21 वर्षीय युवक, हाजीपुर के जुरावनपुर करारी निवासी 17 वर्षीय किशोर, राजस्थान स्थित सिकार के 31 वर्षीय युवक, बक्सर स्थित बरखी नैनीजौर निवासी 30 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इन सभी का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव सरकारी अधिकारी की स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें पटना एक्स रेफर किया गया है।