इनमें होगा परिवर्तन
-गाड़ी संख्या 15035 अप दिल्ली-काठगोदाम उत्तरांचल सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 6 जून को दिल्ली से चलकर अपने निर्धारित रूट वाया मुरादाबाद-रामपुर-लालकुआं के स्थान पर एनई रेलवे के मुरादाबाद-काशीपुर-लालकुआं रूट पर चलेगी।

-गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 6 जून को काठगोदाम से चलकर अपने निर्धारित रूट वाया काठगोदाम-लालकुआं-रामपुर के स्थान पर काठगोदाम-लालकुआं-काशीपुर-कटघर के रास्ते संचालित होगी।

-गाड़ी संख्या 15013 अप दिल्ली-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 6 जून को दिल्ली से चलकर अपने निर्धारित रूट वाया मुरादाबाद-रामपुर-लालकुआं के स्थान पर मुरादाबाद-काशीपुर-लालकुआं के रास्ते संचालित होगी।

-गाड़ी संख्या 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम अप बाघ एक्सप्रेस 5 जून को हावड़ा से चलेगी और रामपुर 7 जून को पहुंचकर अपने निर्धारित रूट वाया रामपुर-लालकुआं-काठगोदा के स्थान पर कटघर-काशीपुर-लालकुआं-काठगोदाम के रास्ते संचालित होगी।

-गाड़ी संख्या 15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 7 जून को काठगोदाम से चलेगी और अपने निर्धारित रूट वाया काठगोदाम-लालकुआं-रामपुर-मुरादाबाद खण्ड के स्थान पर काठगोदाम-लालकुआं-काशीपुर-मुरादाबाद के रास्ते संचालित होगी।

ये गाडिय़ां रहेंगी निरस्त
-7 जून को ट्रेन नंबर 55318 काशीपुर-लालकुआं और 55317 लालकुआं-काशीपुर निरस्त रहेगी।

7 जून को short termination
-ट्रेन नंबर 55303 मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर बाजपुर में टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन बाजपुर-काठगोदाम के बीच निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 55304 काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर बाजपुर से चलेगी और काठगोदाम-बाजपुर के बीच निरस्त रहेगी।
-ट्रेन काशीपुर-लालकुआं पैसेंजर गूलरभोज-लालकुआं के बीच निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 55319 लालकुआं-काशीपुर पैसेंजर गूलरभोज से प्रारम्भ होगी एवं लालकुआं-गूलरभोज के बीच निरस्त रहेगी।

Rescheduling
-जून को ट्रेन नंबर 55301 मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर, जो 7 जून को मुरादाबाद से चलेगी और अपने नियत समय 14.25 बजे के स्थान पर मुरादाबाद से 16.55 बजे चलेगी।

इनकी speed रहेगी नियंत्रित

-जून को 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्स, 6 जून को देहरादून से चलेगी, जिसकी स्पीड बिलासपुर रोड, रुद्रपुरसिटी एवं हल्दीरोड स्टेशन पर नियंत्रित रहेगी।
टाइम बदला
- जून, 2012 को गाड़ी सं। 15014 काठगोदाम-दिल्ली रानीखेत एक्सप्रेस जो 6 जून, 2012 को काठगोदाम से संचालित होगी और अपने निर्धारित प्रस्थान समय 20.40 बजे के स्थान पर 20.25 बजे काठगोदाम से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी हल्दीरोड स्टेशन से अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।