इमरान खान आतंकियों के निशाने पर
इस्लामाबाद (आईएएनएस)।
पाकिस्तान की नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी (नाकटा) ने छह ऐसे राजनेताओं के नाम का खुलासा किया है, जो इन दिनों आतंकियों के निशाने पर हैं। नाकटा का कहना है कि इन नेताओं पर चुनाव प्रचार के दौरान कभी भी हमला किया जा सकता है। नाकटा के निदेशक ओबायद फारूक ने सोमवार को बताया, 'छह लोग जो आतंकियों के निशाने पर हैं, उनमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमैन इमरान खान, अवामी नेशनल पार्टी के नेता असफ़ांदर वाली और अमीर हैदर होटी, क्यूमी वतन पार्टी के प्रमुख अफताब शेरपाओ, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल नेता अकरम खान दुर्रानी और हाफिज सईद के बेटे तलहा शामिल हैं।'

12 खतरों के अलर्ट भेजे गए
फारूक ने आगे कहा कि नाकटा ने फेडरल इंटीरियर और प्रांतीय गृह मंत्रालयों के साथ-साथ कानून प्रवर्तन एजेंसियों को 12 खतरों के अलर्ट भेज दिए हैं। इसके बाद समिति के चेयरमैन सीनेटर रहमान मलिक ने गृह मंत्रालय को उन लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है, जिनको पहले धमकी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चुनाव आयोग के सचिव बाबर याकूब ने समिति को पहले ही सूचित कर दिया था कि 25 जुलाई को होने वाले आम चुनावों में हिंसा की संभावना हो सकती है, इसलिए इस तरह के अलर्ट को गंभीरता से लिया जाए।

चुनाव प्रचार जोरो पर
बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव 25 जुलाई को होने वाला है। इसको लेकर वहां इन दिनों चुनाव प्रचार जोरो पर है। इसी बीच वहां के एहतिसाब (जवाबदेही) अदालत ने शुक्रवार को पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है और इसी मामले में उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा सुना दी है।

पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की पत्नी को लंदन में कार्डियक अरेस्ट, हालत गंभीर

नवाज शरीफ बोले, पाक गृह मंत्री एहसान इकबाल पर हमला 1,000 रुपये बाटने का नतीजा

International News inextlive from World News Desk