31 को हुआ था ट्रायल

 एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस परेड में सेलेक्शन के लिए 31 अगस्त को ट्रायल ऑर्गेनाइज किया गया था। इसमें यूनिवर्सिटी के अलावा डीवीएनपीजी कॉलेज, सेंट जोसेफ कॉलेज सिविल लाइंस, सीआरडी महिला पीजी कॉलेज, हीरालाल राम निवास पीजी कॉलेज, सेंट एंड्रयूज कॉलेज, बुद्ध विद्या पीठ के टोटल 92 कैंडिडेट्स ने पार्टिसिपेट किया था। इसमें 53 स्वयंसेवक और 39 स्वयंसेविकाएं शामिल थी।

3 फेज में हुआ था सेलेक्शन

सेलेक्शन तीन पार्ट में ऑर्गेनाइज किया गया था, इसमें फस्र्ट फेज में वालंटियर्स की लंबाई मापी गई थी। जिसमें फीमेल वालंटियर्स के लिए 155 से 165 और मेल वालंटियर्स के लिए 165 से 175 मिनिमम एलिजिबिल्टी तय की गई थी। सेकेंड फेज में वालंटियर्स को दौड़ कराई गई थी, वहीं थर्ड फेज में वालंटियर्स को पासिंग मार्च में क्वालिफाई करना था।