सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों को भेजे निर्देश

15 हजार से अधिक शिक्षकों का हुआ है अंतर जनपदीय तबादला

ALLAHABAD: सूबे के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी होने के बाद सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसमें स्थानांतरण के बाद दूसरे जनपद से आए शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर स्पष्ट किया गया है। सचिव ने कहा है कि अ‌र्न्तजनपदीय स्थानांतरण से संबंधित सूची परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने कार्यालय में सुरक्षित रखें। इसके साथ ही सूची में सम्मिलित टीचर्स को 31 अगस्त तक अंतिम आहरित वेतन पर्ची के साथ कार्यमुक्त होकर स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। निर्धारित समय के पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण स्वयमेव निरस्त हो जाएगा। ऐसी दशा में किसी भी प्रकार का प्रकरण विचार किया जाना संभव नहीं होगा।

कराएं अभिलेखों की जांच

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा की ओर से जारी निर्देश में सभी जिलों के बीएसए को आदेश दिया गया है कि वे संबंधित अध्यापक को कार्यभार ग्रहण कराने के पूर्व स्थानांतरण आदेश एवं अन्य आवश्यक अभिलेखों की का परीक्षण अवश्य कराएं। इसके साथ ही बीएसए ये भी सुनिश्चित करें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक या प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के रूप में स्थानांतरित होने वाले अध्यापकों के बैच के अध्यापक उस जनपद में उक्त पदों पर पदोन्नति प्राप्त कर चुके हैं। स्थानांतरित होने वाले टीचर्स की सेवा पंजिका छह सितंबर 2018 तक प्रत्येक दशा में संबंधित जनपद को विशेषज्ञ वाहक के माध्यम से उपलब्ध कराना भी बीएसए सुनिश्चित करें। सचिव ने सभी बीएसए को निर्देशित किया है कि उनके जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों व कार्यमुक्त हुए शिक्षकों की सूची बनाकर 10 सितंबर तक परिषद कार्यालय में भेजने की व्यवस्था भी करे। जिससे आगे की कार्रवाई पूरी हो सके।