स्कूल प्रशासन जिम्मेदार

देश की राजधानी दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में स्िथत रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक 6 साल के बच्चे का शव पानी की टंकी में मिलने से हड़कंप मचा है। पहली कक्षा में पढ़ने वाला दिव्यांश यहां पर एक कविता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आया था। परिजनों का कहना है कि दिव्यांश कल दोपहर बाद से  सातवें पीरियड से गायब था। उसकी तलाश हो रही थी। इसके बाद उसका शव पानी में मिला है। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा स्कूल प्रशासन की लापरवाही से हुआ है। उनके बच्चे की मौत के लिए स्कूल प्रशासन ही जिम्मेदार है। जिससे उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीएम को इस पूरे मामले की जांच करने को आदेश दिया हैं।

सूचना अस्पताल ने दी

वहीं सूत्रों का कहना है कि स्कूल प्रशासन पूरी तरह से शक के घेरे में हैं क्योंकि बच्चे के मृत्यु की सूचना स्कूल प्रशासन ने पुलिस को नहीं दी थी। पुलिस को सूचना अस्पताल प्रशासन ने दी है। हालांकि स्कूल प्रशासन खुद पर लग रहे आरोपों से लगातार इंकार कर रहा है। उसका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है। मृतक छात्र मूलरूप से राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई गांव का रहने वाला है। उसका पूरा परिवार वहीं रहता हैं। जिससे परिवार वाले उसके शव को अपने गांव लेकर जा रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले से रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन काफी डर गए हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk