धर्म की भूमिका पर बहस
बदावी ने मुल्क में धर्म की भूमिका पर बहस के लिए ‘फ्री सऊदी लिबरल’ वेबसाइट शुरू की थी. बदावी को जून, 2012 में साइबर क्राइम और अपने पिता की अवहेलना के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया था. सऊदी अरब में पिता की आज्ञा न मानना अपराध है. स्थानीय अखबार के मुताबिक जज ने बदावी की वेबसाइट को बंद करने का भी आदेश दिया है. मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वाच के अनुसार बदावी की वेबसाइट पर कुछ ऐसे भी लेख थे जिनमें मुल्क के धार्मिक नेताओं की आलोचना की गई थी. फ्रांस ने अदालत के फैसले पर चिंता जताई है.

International News inextlive from World News Desk