लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में भी काेराेना वायरस मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां बीते 24 घंटे में करीब 61 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल कोरोनावायरस के 1,510 दर्ज हुए हैं। इसमें 1280 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं 206 लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। इन लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गुरुवार को 15 और कोरोना वायरस मामलों की सूचना मिली है। इसी तरह कानपुर में संक्रमितों की संख्या 94 तक पहुंच गई है। यहां मिले कोरोना वायरस के नए मामले कर्नलगंज, अनवरगंज, कुली बाजार और किदवई नगर, सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों से हैं।

यूपी के 10 जिले हो चुके हैं कोरोना वायरस से मुक्त

हालांकि इस बीच उत्तर प्रदेश के कुछ जिलो कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं। इस संबंध में यूपी स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य के कुल 75 जिलों में से केवल 56 डिस्ट्रिक्ट से कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं यूपी के कोरोना मुक्त घोषित हो चुके 10 जिले हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मुक्त हो चुके जिलों में प्रतापगढ़, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहाँपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी शामिल हैं। हालांकि इन जिलों का प्रशासन अभी भी अलर्ट है। वहीं पूरे भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों के आंकड़े की बात करें तो यहां पर अब तक 21,700 मामले सामने आ चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk