-उत्तराखंड ने नेशनल पार्टीज पर ही जताया भरोसा

-बीजेपी और कांग्रेस ने ही अब तक संभाली है कमान

DEHRADUN : उत्तराखंड में सात मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। कौन फतह करेगा? यह तो क्म् मई को सबके सामने नजर आ जाएगा, लेकिन म्फ् सालों के इतिहास में बहुत कम ऐसे मौके आए हैं, जब राष्ट्रीय दलों भाजपा-कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय व दूसरे राजनीतिक पार्टीज ने जीत का झंडे गाड़े हो। यूं कहें कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी-कांग्रेस पर ही जनता ने भरोसा जताया, तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

नैनीताल पर भी कांग्रेस बीजेपी

क्9भ्क् से लेकर ख्009 तक नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस व बीजेपी के बीच ही मुकाबला रहा। क्9भ्क् से क्9भ्7 तक इस सीट पर कांग्रेस के सीडी पांडे, क्977 में जनता पार्टी के भारत भूषण, क्980 में कांग्रेस से एनडी तिवारी, क्98ब् में कांग्रेस से एससी गुडि़या, क्989 मे कांग्रेस के एमएस पाल, क्99क् में भाजपा के बलराज पासी, क्99म् में फिर से कांगे्रस के एनडी तिवारी, क्998 में केसी पंत की पत्‍‌नी भाजपा की इला पंत, क्999 में तीसरी बार कांग्रेस से एनडी तिवारी, ख्00ब् व ख्009 में कांग्रेस से केसी सिंह बाबा एमपी चुने गए।

निर्दलीय चुनी गई कमलेंदुमति शाह

टिहरी की बात की जाए तो क्9भ्ख् में हुए पहले लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार कमलेंदुमति शाह सांसद इलेक्ट हुईं। फिर इस सीट पर ज्यादातर नेशनल पार्टीज का दबदबा रहा। क्9भ्7, क्9म्ख् व क्9म्7 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस से मानवेंद्र शाह सांसद इलेक्ट हुए। क्97क् में इस सीट पर फिर से कांग्रेस के परिपूर्णानंद इलेक्ट हुए। क्977 और क्980 के एमपी इलेक्शंस में कांग्रेस के त्रेपन सिंह नेगी एमपी चुने गए। क्98ब्, क्989 में कांग्रेस के ब्रह्मदत्त इलेक्ट हुए। इसके बाद क्99क्, क्99म्, क्999 व ख्00ब् के चुनाव में बीजेपी से मानवेंद्र शाह सांसद इलेक्ट हुए। ख्007 व ख्009 के चुनाव में कांग्रेस के विजय बहुगुणा सांसद चुने गए। ख्0क्ख् के बाई इलेक्शन में बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद चुनी गई।

पहला चुनाव देवी दत्त के नाम रहा

अल्मोड़ा सीट पर भी कांग्रेस-बीजेपी का ही मुकाबला रहा। क्9भ्क् के चुनाव में कांग्रेस के देवी दत्त, क्9भ्7 के चुनाव में कांग्रेस हरगोविंद पंत, क्9म्ख् व क्9म्7 के चुनाव में कांग्रेस के जेबीएस बिष्ट, क्97क् के चुनाव में कांग्रेस के एनएस बिष्ट, क्977 के चुनाव में बीजेपी के डा। मुरली मनोहर जोशी, क्980, क्98ब् व क्989 के चुनाव में कांग्रेस के हरीश रावत चुने गए। क्99क् के चुनाव में बीजेपी के जीवन राम शर्मा, क्99म्, क्998, क्999 व ख्00ब् के चुनाव में बीजेपी के बची सिंह रावत और उसके बाद ख्009 के चुनाव में प्रदीप टम्टा सांसद चुने गए।

शुरुआत में कांग्रेस आगे रही

हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी बात की जाए तो क्9भ्क्, क्9भ्7, क्9म्7, क्97क् के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के सुंदर लाल सांसद चुने गए। क्977 में जनता पार्टी के डा। भगवान दास राठौर, क्98ब् के चुनाव में कांग्रेस के सुंदर लाल, क्989 के चुनाव में कांग्रेस के जगपाल सिंह, क्99क् के चुनाव में भाजपा के राम सिंह, क्99म्, क्998 व क्999 के चुनाव में बीजेपी के हरपाल साथी और ख्009 के चुनाव में निवर्तमान सांसद व सीएम हरीश रावत चुने गए।

गढ़वाल में कांग्रेस का दबदबा

पौड़ी सीट पर भी ऐसा ही हाल रहा है। क्9भ्क्, क्9भ्7, क्9म्ख्, क्9म्7 के चुनाव में कांग्रेस के भक्त दर्शन, क्97क् के चुनाव में कंाग्रेस के पीएम नेगी, क्977 के चुनाव में जनता पार्टी के जगन्नाथ शर्मा, क्980 के चुनाव में हेमवती नंदन बहुगुणा, क्98ब् के चुनाव में सीएम नेगी, क्99क्, क्998, क्999 व ख्00ब् के चुनाव में बीजेपी बीसी खंडूडी, ख्008 के चुनाव में बीजेपी के टीपीएस रावत और आखिर में ख्009 के चुनाव में कांग्रेस से सतपाल महाराज सांसद चुने गए।

-----------------

नेशनल पार्टीज के अलावा कुछ को ही मिला मौका

-क्9भ्ख् में टिहरी लोकसभा सीट से केवल एक बार इंडिपेंडेंट कैंडिडेट कमलेंदुमति शाह एमपी चुनी गईं।

-क्989 में पौड़ी गढ़वाल सीट पर एक जनता दल के चंद्र मोहन सिंह व क्99म् में तिवारी कांग्रेस से सतपाल महाराज सांसद चुने गए।

-हरिद्वार लोकसभा सीट पर क्980 में लोकदल के जयपाल सिंह चुने गए।

-ख्00ब् में हरिद्वार लोकसभा सीट से ही सपा के राजेंद्र कुमार बाडी सांसद चुने गए।