lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : राज्य सरकार ने सोमवार को आईजी रेंज लखनऊ सुजीत पांडेय समेत 64 आईपीएस का तबादला कर दिया। आईजी रेंज लखनऊ सुजीत पांडेय को हटाकर डीजीपी मुख्यालय में तैनात आईजी क्राइम एसके भगत को तैनात किया गया है। चार डीआईजी रेंज के अलावा सात जिलों के पुलिस कप्तान बदले गये है जिनमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले एसएसपी नोएडा डॉ. अजय पाल और एसएसपी अलीगढ़ अजय कुमार साहनी शामिल हैं। वैभव कृष्ण को नोएडा और आकाश कुलहरी को अलीगढ़ का एसएसपी बनाया गया है। मथुरा के एसएसपी बबलू कुमार को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है। सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज मथुरा का नये एसएसपी होंगे। राज्य सरकार ने प्रमोशन पाने वाले तमाम अफसरों को नयी जगह तैनाती दी है तो कई को उनकी वर्तमान जगह पर ही बरकरार रखने का फैसला लिया है। तबादलों की जद में एडीजी से लेकर एसपी स्तर तक के अधिकारी आए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इस फेरबदल को बेहद अहम माना जा रहा है और जल्द ही फिर से बड़े पैमाने पर फेरबदल की संभावना जताई जा रही है।

सीनियर अफसरों का भी तबादला

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि आईजी मुरादाबाद विनोद कुमार सिंह को एडीजी पीएसी, आईजी लोक शिकायत राजा श्रीवास्तव को सीतापुर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का एडीजी, बरेली रेंज के आईजी धु्रवकांत ठाकुर को एडीजी यूपी-100, आईजी रेंज लखनऊ सुजीत पांडेय को एडीजी दूरसंचार, एडीजी यूपी 100 आदित्य मिश्र को एडीजी सीबीसीआईडी, एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड तनूजा श्रीवास्तव को एडीजी लोक शिकायत, पुलिस मुख्यालय में तैनात एडीजी रेनुका मिश्रा को एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड, एडीजी सीबीसीआईडी एसके कौल को एडीजी विशेष जांच बनाया गया है। इसी तरह डीआईजी कानून व्यवस्था आईजी का पद पर सौंपा गया है। डीआईजी बस्ती आशुतोष कुमार को आईजी रेंज बना दिया गया है। इसी तरह अयोध्या में डीआईजी रेंज ओंकार सिंह और सहारनपुर में तैनात शरद सचान को भी आईजी बनाया गया है। डीआईजी पीटीसी सीतापुर ज्ञानेश्वर तिवारी को इलाहाबाद में आईजी पीएसी पूर्वी जोन के पद पर भेजा गया है। आईजी पीटीसी मुरादाबाद एलवी एंटनी देवकुमार को मुरादाबाद के पीटीएस में तैनाती दी गयी है। आईजी एसआईटी रमित शर्मा को आईजी रेंज मुरादाबाद बनाया गया है।

राकेश सिंह बने डीआईजी देवीपाटन

इसी तरह 35वीं वाहिनी पीएसी में तैनात डॉ. राकेश कुमार सिंह को डीआईजी रेंज देवीपाटन, एसपी सिक्योरिटी राजेश कुमार पांडेय को डीआईजी रेंज बरेली और डीआईजी देवीपाटन रेंज अनिल कुमार राय को डीआईजी रेंज चित्रकूट बनाया गया है। चित्रकूट के डीआईजी डॉ. मनोज तिवारी को कारागार विभाग भेजा गया है। बलिया की एसपी श्रीपर्णा गांगुली को डीआईजी कारागार प्रशासन बनाया गया है। नोएडा से हटाए गये अजय पाल को पुलिस मुख्यालय प्रयागराज में एसपी कार्मिक और अलीगढ़ से हटाए गये अजय साहनी को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर भेजा गया है। आजमगढ़ के एसपी रवि शंकर छवि को पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। मुरादाबाद पीएसी में तैनात संजीव त्यागी को हाथरस, चंदौली में एएसपी देवेंद्र नाथ को एसपी बलिया और आगरा में एएसपी क्राइम मनोज कुमार सोनकर को एसपी पीलीभीत बनाया गया है। ईओडब्ल्यू में तैनात वीपी श्रीवास्तव को प्रयागराज का डीआईजी रेलवे बनाया गया है। बिजनौर के एसपी उमेश कुमार सिंह को डीआईजी एसीओ बनाया गया है। मेरठ में एसपी एलआईयू आरपी पांडेय को डीआईजी बना दिया गया है। एसपी एसआईटी विशंभर दयाल शुक्ल को ईओडब्ल्यू में डीआईजी बनाया गया है।

डीआईजी बने अफसरों को तैनाती

वहीं डीजीपी मुख्यालय में तैनात मंजिल सैनी को डीआईजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है। एसपी प्रशासन आरके भारद्वाज, एसएसपी गाजियाबाद उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी मुरादाबाद जे. रविंद्र गौड़, एसएसपी मेरठ अखिलेश कुमार, एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह, एसपी उन्नाव हरीश कुमार और एसपी बस्ती दिलीप कुमार को डीआईजी का पद देकर बरकरार रखा गया है। गाजियाबाद स्थित 41वीं वाहिनी पीएसी में तैनात दीपक कुमार को डीआईजी पीएसी मेरठ सेक्टर बनाया गया है। एसपी रेलवे मुरादाबाद सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी बना दिया गया है। एसपी सीबीसीआईडी विनय कुमार यादव को डीआईजी अभियोजन बनाया गया है जबकि एसपी एलआईयू कानपुर हीरालाल को वहीं पर डीआईजी बना दिया गया है। एसपी इंटेलिजेंस संजय कुमार को डीआईजी पीटीएस मेरठ बनाया गया है। सीबीसीआईडी में तैनात अरविंद सेन को पीएसी आगरा अनुभाग में डीआईजी बनाया गया है। पीटीसी मुरादाबाद में तैनात शिवशंकर सिंह को डीआईजी का पद दिया गया है।

पर्स में कारतूस लेकर सीएम केजरीवाल से मिलने आया मस्जिद केयर टेकर अरेस्ट, पूछताछ में किया ये खुलासा

National News inextlive from India News Desk