LUCKNOW :

केस-1

चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज गहदों माल- यहां हाईस्कूल में 351 और इंटरमीडिएट में 487 स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं। लेकिन जांच टीम को मौके पर 10वीं में 61 और 12वीं में सिर्फ 68 स्टूडेंट्स मिले। यूपी बोर्ड एग्जाम में यह स्कूल पहले भी विवादों में रहा है।

केस-2

महेश सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज लतीफपुर माल- इस स्कूल में हाईस्कूल में 484 के सापेक्ष 77 और इंटर में 610 के स्थान पर मात्र 79 स्टूडेंट्स उपस्थित मिले। जांच टीम को स्कूल प्रबंधन इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के गायब होने का ठोस कारण नहीं बता सका।

फर्जी रजिस्ट्रेशन की आशंका

यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त राजधानी के माल-मलिहाबाद क्षेत्र के स्कूलों में औचक निरीक्षण के दौरान जांच टीम को कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। करीब आधा दर्जन स्कूलों की जांच रिपोर्ट में सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट मौके से नदारद मिले। फर्जी रजिस्ट्रेशन की आशंका को देखते हुए डीआईओएस ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। डीआईओएस की ओर से कराई गई जांच में करीब 65 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड संख्या से कम मिले। जब इन स्कूल प्रबंधकों से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो किसी ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इन क्लासेस के स्टूडेंट गायब

डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर स्कूलों में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या, उपस्थित एवं संसाधनों आदि की जांच शुरू कराई गई है। वीरांगना ऊदादेवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज माल की प्रिंसिपल को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बड़ी संख्या में स्टूडेंट स्कूलों से गायब हैं। उन्होंने बताया कि कई स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं में जितने स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। उनमें से करीब 65 से 70 प्रतिशत स्टूडेंट्स इन स्कूलों से गायब मिले हैं।

रजिस्ट्रर में दर्ज नहीं प्रेजेंट

इन स्कूलों में जांच के लिए गई टीमों ने पाया कि ज्यादातर स्कूलों में अटेंडेंस रजिस्टर में या तो गायब स्टूडेंट्स के नाम ही नहीं दर्ज हैं या फिर उनकी अटेंडेंस ही नहीं दर्ज है। इस बारे में स्कूल प्रशासन कोई भी जवाब भी नहीं दे पाया। ऐसे में इन स्टूडेंट्स के फर्जी होने की पूरी संभावना है।

हर साल रहते विवादों में

जांच अधिकारी को नन्हें सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में 10वीं में 304 में 266 और 12वीं में रजिस्टर्ड 503 में से 449 स्टूडेंट्स गैरहाजिर मिले। इसी तरह खुशहाल दास स्कूल में 12वीं में एक भी स्टूडेंट नहीं मिला। एसपी सिंह स्कूल सैदापुर माल में हाईस्कूल में 282 में से 190 और इंटर में 245 में से 174 स्टूडेंट्स अनुपस्थित मिले। स्टूडेंट्स की अपसेंट के पीछे फर्जी रजिस्ट्रेशन माना जा रहा है। इनमें कई स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं और फार्म भरवाने का खेल कर रहे हैं। कई सालों से ऐसा चल रहा है। पहले भी जब जांच हुई है, ये चीजें सामने आई हैं। इसके बाद भी एजुकेशन डिपार्टमेंट और यूपी बोर्ड इन स्कूलों पर एक्शन लेने में आनाकानी करता है।

 

जांच में दिखी यह तस्वीर

स्कूल का नाम हाईस्कूल की स्थिति इंटर की स्थिति

कुल स्टूडेंट मिले गायब कुल स्टूडेंट्स मिले गायब

एसपी सिंह हा.से। स्कूल 282 92 190 245 71 174

चंद्रशेखर आजाद इं.कॉ। 351 61 290 487 68 419

खुशहाल दास इं.कॉ। 170 56 114 128 00 128

महेश सिंह सरस्वती इं.कॉ। 487 77 407 610 79 531

रामलाल मेमोरियल हाईस्कूल 90 18 72 -- -- --

सरस्वती बाल विद्या मंदिर 80 11 69 -- -- --

एमजेएसएस इं.कॉ। 87 24 63 103 32 78

एसडी मेमोरियल इं.कॉ। 131 41 90 132 46 86

नन्हें सिंह स्मारक विद्या मंदिर 304 38 236 503 54 449

जय चंद्रिका मां हा.से। स्कूल 297 41 256 122 29 93

गोड़वा बरौकी हाईस्कूल 196 98 98 91 32 59

 

इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। सभी को तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। अगर स्कूलों ने इन स्टूडेंट्स के पूरे डॉक्यूमेंट नहीं उपलब्ध कराए तो इनको एग्जाम में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

डॉ। मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस