Major klshi classes के students ने हासिल की शानदार सफलता

ALLAHABAD: रक्षा क्षेत्र में चयन के लिए स्टूडेंट्स को सफलता का मंत्र देने वाले कोचिंग संस्थान मेजर कल्शी क्लासेस प्रा.लि। ने रक्षा क्षेत्र में रिकार्ड कायम करते हुए फरवरी माह में आयोजित एयर फोर्स एक्स एवं वाई ग्रुप परीक्षा में 85 स्टूडेंट्स का सलेक्शन कराया है। संस्थान के डायरेक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि ये सफलता अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सफल स्टूडेंट्स को परीक्षा का मार्गदर्शन एमकेसी के अनुभवी शिक्षकों एवं डिफेंस अधिकारियों द्वारा कराया गया था। उन्हें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, एसआरटी एवं ग्रुप डिस्कशन की कक्षाएं करायी गई थीं।

20 फरवरी से आएगा नया बैच

एयरफोर्स एक्स एवं वाई ग्रुप में चयनित अभ्यर्थियों में प्रमुख रूप से राजीव यादव, आशुतोष यादव, सत्यम यादव, शिवेन्द्र उपाध्याय, आकाश सिंह, अकाशदीप, गणेश कुमार पाण्डेय, आदित्य केसरवानी और शिवम् दूबे हैं। सभी चयनित छात्रों को संस्थान के अकादमिक हेड सौरभ सिंह ने बधाई देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष भारतीय वायुसेना द्वारा करायी जाने वाली एक्स एवं वाई ग्रुप परीक्षा के लिए संस्थान में नया बैच 20, 27 फरवरी एवं छह मार्च से शुरू होगा।