पापुआ न्यू गिनी में आठ मई को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है. ये जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यूएसजीएस से हासिल हुई है. जिस इलाके में भूकंप आया है वह स्थान बोगेनविल द्वीप के पांगुना शहर के दक्षिण-पश्चिम से 149 किलोमीटर दूर स्थित है.

समचार एजेंसीज की माने तो भूकंप का केंद्र 7.3 डिग्री अक्षांश दक्षिण और 154.5 डिग्री देशांतर पूर्व दिशा में 22.1 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. अब तक इस भूकंप में किसी प्रकार की जान-माल की हानि की खबरें नहीं मिली हैं. सरकार या भूविज्ञानिकों की ओर से किसी प्रकार की सुनामी आशंका ना पायी जाने के कारण ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.

इससे पहले पापुआ न्यू गिनी में पांच मई 2015 की मध्य रात्रि के करीब भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिसके चलते स्थानीय स्तर पर सुनामी आने की आशंका भी जतायी गयी थी. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 थी, जो उत्तर पूर्वी पापुआ न्यू गिनी के कोकोपो शहर के करीब 130 किलोमीटर दक्षिण में 63 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. भूकंप की तीव्रता पहले 7.5 और गहराई 10 किलोमीटर बताई गई थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk