क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:रिम्स के सर्जरी आपरेशन थिएटर में पहले से निर्धारित सात मरीजों का ऑपरेशन इसलिए टाल दिया गया क्योंकि ओटी की सफाई नहीं की गई थी. गुरुवार को डॉ. आएस शर्मा का ओटी था और उनकी टीम टाइम से ओटी पहुंच गई थी. लेकिन सुबह साढ़े नौ बजे तक ओटी की साफ सफाई नहीं होने के कारण एनेस्थेसिस्ट ने मरीज को बेहोश करने से इनकार कर दिया. इसके बाद सातों मरीजों का ऑपेरशन टाल दिया गया. सर्जन डॉ संदीप अग्रवाल ने देर होने के बावजूद मरीज का ऑपरेशन टालने पर आपत्ति जताई. लेकिन एनेस्थिसिया के डॉ. तिवारी ने डायरेक्टर के निर्देश का हवाला देते हुए आपरेशन टालने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने 9 बजे के बाद देर होने से आपरेशन शुरू नहीं करने को कहा है. ऑपरेशन टाले जाने से मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं अगले हफ्ते उनकी सर्जरी की जाएगी. ऐसे में उन्हें एक हफ्ता हॉस्पिटल में ही बिताना होगा.

डीसीआई की टीम पहुंची डेंटल कॉलेज

डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम रिम्स डेंटल कॉलेज का इंस्पेक्शन करने पहुंची. सुबह से शाम तक इंस्पेक्शन करने के बाद टीम के अधिकारियों ने प्रिंसिपल डॉ. पंकज गोयल के साथ बैठक की. वहीं डायरेक्टर डॉ डीके सिंह और सुपरिंटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप से भी मुलाकात की. डायरेक्टर ने बताया कि टीम थर्ड कंटीन्यूएशन के लिए इंस्पेक्शन करने आई है. पिछली बार इंस्पेक्शन में कई खामियां मिली थी, जिसे दुरुस्त करने को कहा गया था. वहीं प्रिंसिपल डॉ पंकज गोयल ने बताया कि बीडीएस की जो मान्यता थी, उसमें थर्ड ईयर के लिए कई बाध्यताएं थीं. उसी को लेकर टीम निरीक्षण करने यहां आई है. टीम शुक्रवार को भी कॉलेज का इंस्पेक्शन करेगी.