-पावर कारपोरेशन ने जारी किया कास्ट डाटा बुक-2019

-1524 रुपए में दो किलोवाट का घरेलू बिजली कनेक्शन

-इसके पहले सिंगल फेज मीटर का 1150 रुपए लिया जाता था

-अब नए कनेक्शन पर 850 रुपए मीटर कास्ट ही लिया जाएगा

-थ्री-फेज मीटर कास्ट का दाम भी दो हजार रुपए कम

पावर कारपोरेशन ने कंज्यूमर्स को बाजार से मीटर खरीदने की दी सुविधा

GORAKHPUR: पावर कारपोरेशन ने नए कंज्यूमर्स को सुविधा देने के लिए बिजली मीटर का कास्ट घटा दिया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 1524 रुपए में दो किलोवाट का कनेक्शन मिलेगा। इस कनेक्शन के लिए अब तक ग्रामीणों को 2205 रुपये देने पड़ते थे। इसके लिए पावर कारपोरेशन ने कास्ट डाटा बुक-2019 जारी किया है। इसमें सिंगल फेज बिजली मीटर की कीमत 1150 को कम करते हुए 872 रुपए निर्धारित किया है। साथ ही थ्री-फेज मीटर की कीमत 5750 रुपए को घटाकर महज 2921 रुपए कर दिया है। गरीब परिवारों को सहूलियत देने के लिए उन्हें किस्तों में कनेक्शन देने का आदेश जारी किया है। अब ग्रामीण परिवार 5 किलोवाट तक घरेलू कनेक्शन 18 मासिक किस्तों में ले सकेंगे।

शहर के कंज्यूमर्स से नहीं लिए जाएंगे सर्विस चार्ज

बिजली निगम के जोन के चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पावर कारपोरेशन ने कास्ट डाटा बुक-2019 जारी करते हुए निर्देश दिया है कि उसमें निर्धारित मद के मुताबिक ही नए कंज्यूमर्स से विभिन्न चार्ज लिए जाएंगे। शहरी क्षेत्र के कंज्यूमर्स से सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा। लेकिन भूमिगत लाइन वाले इलाके में कंज्यूमर्स से आर्मड केबिल का दाम वसूला जाएगा। पहले जो मीटर कास्ट 1150 रुपए लिया जाता था। उसे घटाकर 872 रुपए कर दिया गया है। कास्ट डाटा बुक के मुताबिक वीपीएल परिवारों को अब बिजली कनेक्शन के लिए 1218 रुपए देने पड़ेंगे। इसके पहले वीपीएल परिवारों को महज 10 रुपए ही जमा करने पड़ते थे। इसके साथ ही अब हर कनेक्शन पर 18 फीसदी जीएसटी भी देना पड़ेगा।

अब इस रेट पर घरेलू बिजली कनेक्शन

किलोवाट शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र

एक किलोवाट 1858 रुपए 1365 रुपए

दो किलोवाट 2217 रुपए 1524 रुपए

तीन किलोवाट 2817 रुपए 2817 रुपए

कामर्शियल कनेक्शन

किलोवाट शहरी व ग्रामीण क्षेत्र

एक किलोवाट 2558 रुपए

दो किलोवाट 3617 रुपए

तीन किलोवाट 4617 रुपए