हाल ही में खत्म हुए गूगल के ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल में मोटरसाइकिल प्रोडेक्शन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ऑनलाइन सेलिंग में रिकॉर्ड बना डाला है जब उसने 700 मोटरसाइकिलें सेल कर डालीं वो भी सिर्फ 72 घंटे में. एक इंग्लिश न्यूज पेपर की मानें तो ये जो 700 बाइक्स सेल हुई हैं ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अब तक लोगों को यह आइडिया भी नहीं था कि मोटरसाइकिलें भी ऑनलाइन सेल हो सकती हैं लेकिन हीरो ने ऐसा कर दिखाया. इंट्रस्टिंग बात यह है कि इनिशियली तो सेल स्लो रही लेकिन लास्ट 8 आवर्स में इसने ऐसी स्पीड पकड़ी की नंबर 700 के पार निकलता नजर आया.

स्नैपडील ने इस ओकेजन पर हीरो के अलावा महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा की एसयूवी स्कॉर्पियो और टू व्हीलर सेल किए. हीरो ने अपनी स्प्लेंडर, पैशन, ग्लैमर, इगनिटर, हंक और एक्सट्रीम मोटरसाइकिलें और प्लेज़र स्कूटर सेल किया. कंपनी के एक ऑफीशियल के अकॉर्डिंग उनके लिए यह फर्स्ट टाइम था कि बाइक सेल करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सर्पोट लिया गया और इसका बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. कंपनी ओर से उन्होंने क्लियर कहा कि ऑनलाइन बाइक्स परचेज करने वालों को वो सारी गारंटी और वारंटी मिलेगी जो डीलर के थ्रू परचेज करने पर मिलती हैं. स्नैपडील को भी लग रहा है कि ऑटोमोबाइल कटेगरी में भी सेल के अच्छे  प्रॉस्पेक्टस हो सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk