नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर भारत में भी जमकर बरपा है। महामारी की इस दूसरी लहर में देश में अब तक बड़ी संख्या में डाॅक्टरों की माैत हुई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों की जान चली गई है, जिसमें बिहार में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। आईएमए के अनुसार बिहार में 111 डाॅक्टरों की जान गई है। इसके बाद दूसरा नंबर दिल्ली का है। देश की राजधानी दिल्ली में 109 डाॅक्टरों की जान गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 79 डाॅक्टरों ने इस कोविड-19 की दूसरी लहर में जान गवाई है। पश्चिम बंगाल में 63 और राजस्थान में 43 लोगों की मौत हुई है।


तमिलनाडु में 32 डाॅक्टरों की मौतें
इसके बाद दक्षिणी राज्यों में, आंध्र प्रदेश ने 35 मौतों की सूचना दी, जबकि 36 डॉक्टरों ने तेलंगाना में कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया। वहीं तमिलनाडु की बात करें तो यहां 32 मौतें दर्ज की गईं, जबकि कर्नाटक और केरल में क्रमश 9 और 24 डाॅक्टरों की मौतें दर्ज की गईं हैं।
4,002 नई मौतों के केस दर्ज हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 84,332 नए मामले 4,002 नई मौतों के केस दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ।

National News inextlive from India News Desk