- एनडीए-2 परीक्षा के लिए सिटी के एक्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा के रहे खास इंतजाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सेना में आफिसर्स के पदों पर नौकरी की चाहत के साथ ही देश प्रेम से लबरेज हजारों की संख्या में रविवार को अभ्यर्थियों ने एनडीए- 2 की परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सभी एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग यानी यूपीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली एनडीए-2 की परीक्षा सिटी में दो पालियों में आर्गनाइज की गई।

56 सेंटर पर हुई परीक्षा

एनडीए-2 की परीक्षा सिटी के बिशप जानसन स्कूल एंड कालेज, मैरी लुकस स्कूल एंड कालेज, डीएवी इंटर कालेज समेत सिटी के साथ ही गंगापार व यमुनापार एरिया में कुल 56 सेंटर पर हुई। एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सभी सेंटर्स पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान प्रत्येक सेंटर पर एक इंस्पेक्टिंग आफिसर और प्रत्येक दो या तीन सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। इसके साथ ही प्रत्येक सेंटर पर एक या चार आ‌र्म्ड फोर्स को भी तैनात किया गया था। जिससे किसी भी परीक्षा सेंटर पर कोई समस्या ना हो सके। पहली पाली में सभी परीक्षा सेंटर्स पर मैथ्स की परीक्षा आयोजित की गई। जबकि दूसरी पाली में एलिजबिलिटी टेस्ट का पेपर था। परीक्षा के लिए सिटी में कुल 21,736 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें पहली पाली में 76 और दूसरी पाली मे 75 परसेंट अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। ओवर ऑल अभ्यर्थियों की कुल उपस्थिति 75 प्रतिशत दर्ज की गई।