नगर निगम सीमा विस्तार प्रपोजल को शासन से मिली मंजूरी

मिनी सदन में चार साल पहले पास हो गया था प्रस्ताव

VARANASI

आखिरकार चार साल की कवायद के बाद शहर की सीमा बढ़ जाएगी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल की ओर से प्रेषित वाराणसी नगर निगम सीमा विस्तार प्रपोजल को शासन ने मंजूरी दे दी। मंगलवार को मंत्रिपरिषद ने नगर निगम में प्रस्तावित कुल 79 राजस्व ग्रामों (77 ग्रामों का सम्पूर्ण क्षेत्रफल और 2 ग्रामों का आंशिक क्षेत्रफल) के कुल 8621.691 हेक्टयर क्षेत्रफल को सम्मिलित करने का निर्णय लिया। अब इन गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा। गलियां व सड़कें पक्की होंगी, तो सीवर, पेयजल, बिजली, नाली, नाला, स्टार्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइटें आदि के कार्य होंगे। बाजार-हाट से लेकर हाईटेक ट्रैफिक सुविधाओं का विस्तार होगा। वहीं सफाईकर्मी से लेकर अभियंता तक में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि सीमा विस्तार का प्रस्ताव चार साल पहले ही मिनी सदन में पास कराने के बाद शासन को भेजा गया था।

110 वॉर्ड व छह जोन

शासन से नगर निगम सीमा विस्तार को मंजूरी मिलते ही 79 गांवों में संसाधनों व सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। साथ ही वॉर्ड और जोन की संख्या बढ़ेगी। अब 90 की जगह नगर निगम में 110 वॉर्ड हो जाएंगे। इसके अलावा 5 की जगह पर छह जोन होंगे। इसके साथ ही ग्राम सभा में पंचायत व्यवस्था खत्म हो जाएगी। ऐसी स्थिति में वर्तमान ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बढ़ सकता है।

कर के दायरे में होंगे 65 हजार घर

नगर निगम में शामिल 79 गांवों में करीब 65 हजार घरों का निर्माण हुआ है। अब ये घर नगर निगम, जलकल समेत अन्य विभागों के राजस्व दायरे में आ जाएंगे। इसमें गृहकर, जलकल व जल मूल्य, शहरी बिजली अधिभार आदि प्रमुख होंगे। कर का दायरा बढ़ने से नगर निगम के राजस्व में बढ़त्तरी होगी। साथ ही रूतबा भी बढ़ेगा।

शहरी सीमा में शामिल गांव

पूरब सीमा के गांव : हिरामनपुर, संदहा, रुस्तमपुर, तिलमापुर, आशापुर, लेढ़ूपुर, रसूलपुर, रघुनाथपुर, दीनापुर, सलारपुर, खालिसपुर, कोटवां, सरायमोहाना, डोमरी, सूजाबाद, हासिमपुर

पश्चिमी सीमा के गांव : चूरामनपुर, ककरमत्ता, मड़ौली, जलालीपट्टी, पहाड़ी, गनेशपुर, कंचनपुर, भिखारीपुर कला, भिखारीपुर खुर्द, चांदपुर, महेशपुर, शिवदासपुर, तुलसीपुर, मंडुआडीह, लहरतारा, फुलवरिया, बड़ागांव अव्वल व नाथूपुर।

उत्तरी सीमा के गांव : गणेशपुर, तरना, हटिया, छतरीपुर, चुप्पेपुर, होलापुर, परमानंदपुर, लोढ़ान, बांसदेवपुर, अहमदपुर, हरिहरपुर, सरसवां, कानूडीह, दांदूपुर, ऐढ़े, हरबल्लमपुर, बनवारीपुर, लमही, मड़वां, रसूलपुर, सोएपुर, रमदत्तपुर, गोइठहां, रजनहिया, हृदयपुर, हसनपुर, सिंहपुर, मुंगदरपुर, खजुही, फरीदपुर, बकसड़ा, खरगपुर व मझमिठिया।

दक्षिणी सीमा के गांव : भगवानपुर, डाफी, छित्तूपुर, सुसुवाहीं, चितईपुर, अवलेशपुर, करौंदी, सीरगोवर्धनपुर, नासिरपुर, नुआंव, कंदवा व पोंगलपुर।

अभी तक एक नजर में शहरी क्षेत्र

-1550 वर्ग किमी क्षेत्रफल

-80.71 मीटर ऊंचाई

-20 लाख जनसंख्या

-90 वॉर्ड

-5 जोन

-434 मुहल्ला

-197 लाख भवन