पीडि़त की शिकायत के बाद भी सर्विलांस सेल ऐसे मोबाइल को पकड़ नहीं पाती थी

हापुड़ अड्डे के पास स्थित सूर्य प्लाजा मार्केट में चल रहा था खेल

Meerut। मोबाइल चोरी और उनके आईएमईआई नंबर बदलने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। यह जानकारी प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय साहनी ने दी। उन्होंने बताया कि सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र त्यागी एवं थाना लिसाड़ी गेट निरीक्षक नजीर अली खान के नेतृत्व में टीम ने चोरी के मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदलने वाले आठ आरोपियों को दबोच लिया।

नहीं मिलती थी जानकारी

एसएसपी ने बताया कि ये अपराधी लूटे गए मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर बदल देते थे। जिससे पीडि़त की शिकायत के बाद भी सर्विलांस सेल और पुलिस ऐसे मोबाइल को पकड़ नहीं पाती थी। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि हापुड़ अड्डे के पास स्थित सूर्य प्लाजा मार्केट में आईएमईआई बदलने का खेल चल रहा है। गिरफ्तार अपराधी शाकिब उर्फ रिहान उर्फ गुडडू ने वह अपने साथियों के बाद मोबाइल छीनता था। वहीं, आईएमईआई बदलने वाले दुकानदारों और मोबाइल लुटेरों के बीच शाहिद मुख्य भूमिका निभाता था।

ये हुए गिरफ्तार

शाहवेज पुत्र परवेज निवासी 34 मुमताज नगर इत्तेफाकनगर मेरठ।

आदिल पुत्र वकील निवासी तारापुरी म.नं। 2866 गली नं.8 मेरठ।

शाहिद पुत्र आस मोहम्मद निवासी। तारापुरी मेरठ।

नवनीत सैनी पुत्र चन्द्रपाल सैनी निवासी गंगानगर

हारून पुत्र खलील अहमद

हारून पुत्र अब्दुल कादिर निवासी गोल्डन ईदगाह कॉलोनी

अजीम पुत्र नदीम निवासी मुमताजनगर

रिहान उर्फ गुडडू पुत्र इकबाल निवासी समर गार्डन