श्रीनगर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग गोलीबारी में आठ आतंकवादी मारे गए। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि पांच अन्य शोपियां जिले में मारे गए। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा क्षेत्र के मिज गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को एक आतंकवादी मारा था। इसके बाद दो अन्य आतंकवादियों ने गांव की एक मस्जिद के भीतर शरण ली थी। इस दाैरान विजय कुमार, आईजीपी (कश्मीर) ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों ने बेहद सक्रियता से माेर्चा संभाला।

मस्जिद में छुपे आतंकियों का खात्मा किया

इस दाैरान भारतीय जवानों ने मस्जिद की पवित्रता का पूरा ख्याल रखते हुए आतंकवादियों का खात्मा किया। मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मुहम्मद (JeM) संगठन के थे। वहीं शोपियां जिले के बांदपावा गांव में चार आतंकवादी शुक्रवार को और एक आंतकी गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकी जेएम और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी थे।

सुरक्षा बलों का कोई जवान हताहत नहीं हुआ

इस संबंध में एक सीनियर ऑफिसर का कहना है कि स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने पुलवामा के अवंतीपोरा क्षेत्र और शोपियां जिले के बांदवा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों को कोई हताहत नहीं हुआ।

National News inextlive from India News Desk