कार्रवाई के आदेश

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शनिवार को एक 11 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिर गई. हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं. वहीं मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आंशका भी जताई जा रही है. ये हादसा शनिवार देर रात हुआ. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हादसे के टाइम बिल्डिंग में करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे जिसमें 26 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. वहीं इमारत के गिरने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने दो लोगों को लापरवाही के आरोप में हिरासत में लिया है.

हादसे के पीछे बिजली-पानी

ये हादसा चेन्नई के बाहरी इलाके मंगाडु में हुआ. वहीं मुख्यमंत्री जयललिता ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके निर्देश पर एनडीआरएफ दलों को पड़ोसी अरक्कोणम से रवाना किया गया है. बिल्डिंद के कंस्ट्रक्शन का काम कर रही कंपनी प्राइम सृष्टि का दावा है कि आसमानी बिजली और भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है. लेकिन अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया कि हादसे के पीछे कहीं बारिश तो वजह नहीं, तो उन्होंने इस बात से साफ इन्कार कर दिया. उनका कहना है कि जांच के बाद ही हादसे की सही वजह का पता चल सकेगा.

National News inextlive from India News Desk