आठ लाख रुपए नकद व पांच लाख के कीमती जेवरात हुए गायब

पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट की टीम ने की जांच

ALLAHABAD: अरे सुनते हैं, शहर में चोरों की निडरता तो देखिए। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर का कोना-कोना टटोल ले गए। आलमारी व बेड एवं रैक आदि तोड़ कर उसमें रखे करीब आठ लाख रूपए नकद तो ले ही गए, पांच लाख के कीमती जेवरात भी नहीं छोड़े। बुधवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने जांच की। कारोबारी अजय कुमार मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रिपोर्ट दर्ज, तलाश में पुलिस

कोतवाली क्षेत्र के त्रिपौलिया मोहल्ला निवासी अजय कुमार मिश्रा नारियल व अन्य पूजन सामाग्री के थोक कारोबारी हैं। उनके मकान के पीछे गौशाला है। गौशाला से सटे हुए एक कमरे में अजय के पिता रमेशचंद्र रहते हैं। रोज की तरह रमेश अपने पड़ोसी पुजारी राजा पाठक के साथ कमरे में करीब ढाई बजे रात तक बातचीत करते रहे। राजा चले गए तो रमेश दरवाजा बंद करके सो गए। सुबह करीब छह बजे नींद खुली तो रमेश ने देखा की दरवाजा खुला था। दूसरे कमरे में रखी तिजोरी और लॉकर टूटा था। लॉकर में रखे करीब आठ लाख रूपए व पांच लाख के कीमत के जेवरात गायब थे। यह देख वे शोर मचाने लगा। आवाज सुन कर परिवारीजन व पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। अजय ने घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी। खबर मिली तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक गौशाला से सटे कमरे का दरवाजा दो तरफ से खुलता है। गली वाला दरवाजा बंद था और बाउंड्री के भीतर वाला खुला था। चोर इसी रास्ते से आए होंगे। अजय का कहना है कि चोर उनके पिता को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर घटना को अंजाम दिए। इंस्पेक्टर कोतवाली रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।