(1) Don't make friends randomly :-
फेसबुक पर दोस्ती ऐसी होनी चाहिए, जैसे कि आप रियल लाइफ में करते हैं। अगर आप प्रोफाइल पिक्चर देखकर फ्रेंड बनाते हैं तो इस आदत को बदल लें। कभी भी रैंडमली फ्रेंड न बनाएं। यूजर्स की पूरी प्रोफाइल की जांच-पड़ताल करने के बाद ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एसेप्ट करें।

(2) Don't just keep on 'Liking' :-

यदि आपके किसी फ्रेंड ने कोई पिक्चर पोस्ट की है। तो उसे सिर्फ लाइक करके न छोड़ दें। आपको पोस्ट पर कमेंट करने की आदत डालनी होगी। यह कमेंट आपके फेसबुक फ्रेंड को काफी अच्छा फील करा सकता है। ऐसे में आपकी दोस्ती और गहरी हो सकती है।

(3) Give interesting links, post news :-

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिस पर आप न्यूज और व्यूज दोनों शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि कहीं कोई घटना होती है तो उसकी जानकारी पोस्ट कर सकते हैं। साथ ही इस घटना पर अपने विचार भी शेयर कर सकते हैं। यह आपको पॉपुलर बनाने में मददगार साबित होगा।

(4) Give regular updates :-
इंसान का नेचर होता है कि वह उन्हीं लोगों को फॉलो करता है, जो काफी इंटेलिजेंट और अपडेटेड रहते हैं। ऐसे में अगर आप किसी मूवी या बुक का रिव्यू लिखते हैं तो यह आपके फ्रेंड को अट्रैक्ट कर सकता है।

(5) Get nice profile pictures :-

प्रोफाइल पिक्चर एक तरह से प्रोडक्ट पैकेट की तरह काम करती है। यही वो पहली तस्वीर होती है जो सामने वाले पर फर्स्ट इंप्रेशन डालती है। तो ऐसे में प्रोफाइल पिक्चर लगाते समय काफी सावधानी रखनी चाहिए। अगर आप कहीं छुट्टियां मनाने जाते हैं तो वहां की फोटो अपने फेसबुक पर शेयर करा सकते हैं। यह आपके दोस्तों को आपके साथ जोड़ने में काफी मदद करता है।

(6) Help your friends through Facebook :-
किसी की मदद करने के लिए सोशल मीडिया से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। उदाहरण के लिए, यदि आपके दोस्त को अचानक ब्लड की जरूरत पड़ी है तो इस मैसेज को फेसबुक पर पोस्ट करके इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। यह किसी जरूरतमंद की मदद करने का सबसे अच्छा तरीका है।

(7) Make your friends feel special :-
अपने दोस्तों को बर्थडे, एनीवर्सरी विश करना न भूलें। आपकी एक बधाई आपके दोस्त को काफी खुशी दे सकती है।

(8) Keep away from certain things :-

यह सबसे महत्वपूर्ण टिप्स है। हम अक्सर फेसबुक पर ऐसी चीजें पोस्ट या शेयर करा देते हैं जो हमें नहीं करना चाहिए था। जैसे कि किसी धार्मिक या सेंसिटिव मामले पर कमेंट करने से बचें। 

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk