RANCHI ट्ठ बकरीद और दुर्गा पूजा समेत अन्य पर्व त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न चौक-चौैराहों समेत महत्वपूर्ण इलाकों में 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसके जरिए लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सोमवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों के साथ बैठक में डीसी ने यह जानकारी दी। मौके पर एसएसपी ने बताया कि शांति व सौहार्द को बनाए रखने के लिए थानों में शांति समिति की बैठक हो रही है। थाना प्रभारियों ने आयोग को बताया के समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों का सहयोग मिल रहा है।

सफाई व पेयजल की हो व्यवस्था दुरूस्त

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने जिला प्रशासन से कहा कि पर्व त्योहारों के दौरान बिजली-पानी के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त की जाए। आयोग ने आने वाले त्योहार के लिए प्रशासन की द्वारा की गयी तैयारी की रिपोर्ट ली। इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खाँ, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, सचिव नेसार अहमद के अलावा डीसी मनोज कुमार,डीडीसी, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, सिटी एसपी अमन कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।