लंदन से प्रवासी भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान सोमवार को दोपहर दो बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा। विमान से आए कुल 112 यात्रियों में से 83 एलबीएस एयरपोर्ट पर उतरे, जिन्हें टíमनल भवन में जांच के बाद चार बसों से शहर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। वंदे भारत अभियान के तहत एयर इंडिया के विमान एआई-112 से प्रवासी भारतीयों को लंदन से पहले दिल्ली लाया गया। फिर दिल्ली से दोपहर 1.05 बजे उड़ान भरने के बाद वही विमान दो बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। विमान यात्रियों में से 83 बनारस में उतर गए, बाकी को लेकर विमान गया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर गया। एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर टíमनल भवन में प्रवेश दिया गया। यात्रियों का सामान सेनेटाइज कराने के बाद कस्टम व इमिग्रेशन जांच की गई। चिकित्सकों ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग में किसी यात्री में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे।

56 दिन बाद दिखी चहल-पहल

लॉकडाउन के साथ 24 मार्च से बाबतपुर एयरपोर्ट पर कमर्शीयल विमानों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। विमानों का आवागमन नहीं होने से सन्नाटा पसरा हुआ है। 56 दिनों बाद सोमवार को प्रवासी भारतीयों के आगमन के चलते अधिकारियों और यात्रियों की सरगर्मी एयरपोर्ट पर दिखाई पड़ी। प्रवासी भारतीयों के आगमन के पूर्व और उनके जाने के बाद एयरपोर्ट सेनेटाइजेशन किया गया। टíमनल भवन में लगी मशीनों, कांच, नल की टोटी, गेट समेत सभी स्थानों को एक-एक कर सेनेटाइजेशन किया गया।