गाजियाबाद (एएनआई)। पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार हुई मौत के कुछ घंटे बाद ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि उसने इस मामले में तीन आरोपियों को छह अन्य के साथ गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है। पत्रकार पर शहर के विजय नगर इलाके में 20 जुलाई को आरोपियों ने हमला किया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रवि, आकाश नाथ, शाहनूर मंसूरी (छोटू) हैं। इस मामले में शाकिर, मोहित, दलवीर, अभिषेक सरोज, अभिषेक जंवाल (बाल्मीकि), और जोगेंद्र भी अरेस्ट हुए हैं। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी का नाम बाबू है। आरोपी शाहनूर मंसूरी (छोटू) जो कमालुद्दीन का बेटा है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद करने का दावा किया है।

भतीजी को परेशान करने की शिकायत की थी
पत्रकार जोशी के निधन के बाद उनके परिजनों का कहना था कि जब तक गुनहगारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे शव को भी नहीं लेंगे। पत्रकार विक्रम जोशी, जिन्हें 20 जुलाई को गाजियाबाद के विजय नगर में उनके आवास के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। जोशी का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा था कि गोली लगने से पत्रकार के सिर की नसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पत्रकार के परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले विक्रम जोशी ने विजय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग उनकी भतीजी को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद ही उन पर जानलेवा हमला किया गया है।

National News inextlive from India News Desk