पंजाब में मैसेंजर ऑफ गॉड पर विवाद

पंजाब के मोगा जिले में सिख संगठनों से जुड़े 9 लोगों को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड के पोस्टर फाड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने सिखधर्म से जुड़े तीन अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है. गौरतलब है कि पोस्टर फाड़े जाने की घटना के बाद डेरा सदस्यों ने भगनपुरना कस्बे की पुलिस चौकी के सामने धरना दिया था. इसके बाद शाम को दोनों पक्षों में जोरदार पत्थरबाजी होने की खबरें सामने आईं जिसमें पांच लोगों को सामान्य चोटें आई हैं.

हमारे साथ हुआ अन्याय

एकनूर खालसा फौज संगठन के सदस्य सुखबिंदर सिंह ने कहा, हमारे साथ अन्याय हुआ है और हम यह बिलकुल भी स्वीकार नही करेंगे. सिंह ने कहा कि हम लोग सिर्फ इतना चाहते थे कि मैसेंजर ऑफ गॉड फिल्म का पोस्टर हटा लिया जाए क्योंकि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत राम रहीम दास के ऊपर अकाल तख्त के द्वारा विरोध का आदेश जारी किया गया था. लेकिन पुलिस ने हमारे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके उलट डेरा सच्चा सौदा अनुयाइयों ने कहा कि उनके गुरू की फिल्म के पोस्टर को फाड़कर ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk