आतंकी हमला

तालिबान आतंकियों ने मंगलवार को कंधार हवाई अड्डे पर हमला कर दिया। खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान के इस दक्षिणी शहर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण संघर्ष जारी था। स्थानीय गर्वनर के प्रवक्ता शमीम खपलाक ने बताया, "कई आतंकी एक स्कूल में छिपे हुए हैं और हवाई अड्डे पर लगातार फायरिग कर रहे हैं। हालांकि अब तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। अफगानिस्तान के सुरक्षा बल भी जवाबी गोलीबारी कर रहे हैं।"

पता नहीं चली है आतंकियों की कुल संख्या

सैन्य प्रवक्ता मुहम्मद मोहसिन सुल्तानी ने बताया कि हमलावरों की संख्या बता पाना अभी मुश्किल है, लेकिन सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच भयंकर गोलीबारी हो रही है। इस बीच, तालिबान प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने दावा किया है कि बहुत से आत्मघाती हमलावर हवाई अड्डे के अंदरुनी हिस्से में घुस गए हैं। उनके हाथों में भारी और हल्के दोनों तरह के हथियार हैं। वे सुरक्षाबलों से मुकाबले कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर भीषण लड़ाई चल रही है।

मरने वालों की पहचान नहीं हुई है

तालिबान ने ऐसे समय हमले को अंजाम दिया है, जब एक दिन बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को इस्लामाबाद में उनके देश को लेकर हो रहे हार्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाना है। इस बीच इस हमले में 15 लोगों के घायल होने औश्र करीब नौ लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। मारे गए लोगों में सैनिक और आम नागरिक दोनों शामिल हैं पर, ये अभी साफ नहीं है कि चरमपंथी मारे गए हैं या नहीं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk