(1) लाश वाला सूटकेस
इस केस की जांच कर रही पुलिस को महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक सूटकेस मिला है। बताया जा रहा है कि इसी सूटकेस में शीना बोरा की लाश को ले जाया गया था। फिलहाल पुलिस ने इसे फारेंसिक लैब भेज दिया है, जहां सूट से मिले अवशेषों से शीना का डीएनए सैंपल मैच कराया जाएगा।

(2) शीना का बर्थ-सर्टिफिकेट
इस हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा तो यह हुआ कि, इंद्राणी ने शीना का इललीगल बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया था। इस बर्थ सर्टिफिकेट से छेड़छाड़ की गई है। जिसमें शीना के नाना-नानी को उसके माता-पिता के तौर पर दिखाया गया है।

(3) कंकाल
मुंबई पुलिस के हाथ सबसे बड़ा सबूत शीना के अवशेष लगे हैं। पुलिस ने 2012 को शीना को जिस जगह डिस्पोज किया था, वहां जाकर एकबार फिर खुदाई की गई तो पुलिस को शीना का कंकाल मिला। हालांकि यहां मुंबई के एक पुलिसवाले पाटिल की तारीफ करनी होगी, क्योंकि उसे शीना को डिस्पोज करने की सही जगह याद थी। फिलहाल कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

(4) तलाक का पेपर
इस अहम जांच में पुलिस के हाथ एक दस्तावेज भी लगे हैं, जो इंद्राणी और सिद्धार्थ दास के तलाक के पेपर हैं। इसमें शीना को कानूनी रूप से इंद्राणी और सिद्धार्थ की बेटी बताया गया है। लेकिन वहीं शीना किसकी लड़की है, इसको लेकर कई खुलासे सामने आते रहे हैं।

(5) पासपोर्ट
मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के मुताबिक, संजीव खन्ना से पूछताछ के दौरान उसने हत्या में शामिल होने की बात कबूल ली है। वहीं शीना का पासपोर्ट देहरादून से बरामद कर लिया गया है, जो इस बात का सबूत है कि शीना अमेरिका नहीं गई थी। उसकी अमेरिका जाने वाली बातें झूठी साबित हुईं।

(6) कॉल डिटेल
इस मर्डर मिस्ट्री की जांच में इंद्राणी, संजीव और ड्राइवर पर शक तब और पुख्ता हो जाता है। जब इन तीनों की कॉल डिटेल निकाली गई। कॉल ट्रेस करके पता चला कि यह तीनों एक ही जगह मौजूद थे, जहां शीना को पेट्रोल डालकर जलाया गया था।

(7) शीना का अर्बाशन

जांच के दौरान सबसे बड़ा खुलासा यह भी हुआ कि, शीना मरते समय प्रेग्नेंट थी। यही नहीं इससे पहले भी वह कई बार प्रेग्नेंट हुई थी लेकिन उसका बार-बार अर्बॉशन करा दिया गया। जिस हॉस्पिटल में शीना का अर्बाशन कराया गया था, वहां से कुछ कागजात मिले हैं।

(8) लैपटॉप और मोबाइल
पुलिस ने इंद्राणी और संजीव खन्ना के मोबाइल और लैपटाप को भी जब्त कर लिया है। पुलिस का मानना है कि, इसमें इस हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं।

(9) कार
पुलिस के हाथ सबसे बड़ा सबूत तब लगा, जब उसे हत्या में प्रयोग की गई कार मिली। 2012 में शीना की कार में हत्या करने के बाद कातिलों ने उसे बेच दिया था। लेकिन अब पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है। यह भी एक अहम सुराग साबित हो सकता है।

फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी इंद्राणी, संजीव और ड्राइवर श्याम को अरेस्ट कर लिया है। यही नहीं संजीव ने हत्या में शामिल होने की बात भी कबूल ली है।

Hindi News from India News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk