-प्रयाग संगीत समिति में ई लॉटरी के जरिए नौ मॉडल शाप और 695 शराब दुकानों का आवंटन

ALLAHABAD: पिछले काफी दिनों से शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर चल रही जद्दोजहद आखिरकार समाप्त हो गई। सोमवार को आबकारी विभाग की तरफ से शराब दुकानों की ई-लॉटरी कराई गई। पहले चरण में जिले में नौ मॉडल शॉप समेत 695 शराब दुकानों की लॉटरी हुई।

प्रयाग संगीत समिति में सुरक्षा व्यवस्था के बीच गहमागहमी में दुकानों का आवंटन किया गया। इस दौरान दुकान पाने वाले आवेदकों के चेहरे पर खुशी तो नहीं पाने वालों में मायूसी दिखी। वहीं सुरक्षा के लिहाज से प्रयाग संगीत समिति परिसर और आस-पास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। लॉटरी के दौरान एसएसपी आकाश कुलहरि और जिलाधिकारी सुहास एलवाई स्वयं मौजूद थे।

ऑनलाइन है सिस्टम

आबकारी नीति में पहली दफा आनलाइन आवेदन करने और ऑनलाइन ही लॉटरी से दुकान आवंटित किए जाने की व्यवस्था की गई है। इसी के तहत सोमवार को सुबह इलाहाबाद जिले में साढ़े 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच का वक्त निर्धारित था। आवेदकों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए स्थान प्रयाग संगीत समिति चुना गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाइ और एसएसपी आकाश कुलहरि की मौजूदगी में जिला आबकारी अधिकारी एसबी मॉडवेल ने ई-लॉटरी करवाई।

324 देसी

195 अंग्रेजी

167 बीयर

09 मॉडल शॉप की लॉटरी की गई।

31 दुकानों के लिए दूसरे चरण में 21 मार्च से आवेदन होंगे।

3 दिन में लाइसेंस फीस जमा करनी होगी, जिन्हें मिल गई हैं दुकानें।

26 मार्च को होगी दूसरे चरण की लॉटरी