नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोनॉयरस को पराजित करने की रात 9 बजे, 9-मिनट' की अपील का जवाब देते हुए लोगों ने रविवार रात को अपने घरों की बत्तियां बंद कर दीं और देश भर में मिट्टी के दीपक जला व मोमबत्तियां जलाईं। मोदी ने सभी से अपने घरों की सभी लाइटों को आज '9 बजकर 9 मिनट' पर बंद करने और कोरोनावायरस जिसने अब तक देश में 83 लोगों की जान ले ली है के खिलाफ लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सिर्फ हल्की मोमबत्तियां या 'दीया' लगाने का अनुरोध किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्‍वयं भी अपने आवास पर दिए जलाए। उन्‍होंने फोटो ट्वीट कर लिखा शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥

राष्ट्रपति ने परिवार के साथ मिलकर दीप जलाया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी रात को 9 बजे अपने परिवार के साथ दीप जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित की। राष्ट्रपति ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संकल्प दिखाने के लिए प्रत्येक भारतीय के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

लखनऊ में सीएम योगी ने दीपकों से बनाया ओम

चेन्नई में, लोगों ने मिट्टी के दीपक जलाकर भारत का नक्शा बनाया, जबकि लखनऊ में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निवास पर एक 'ओम' बनाने के लिए मिट्टी के दीपक जलाए। तेलंगाना के सीएम ने जलाई मोमबत्‍ती तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक मोमबत्ती जलाई। कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राजनेताओं ने भी अभ्यास में भाग लिया। पश्चिम बंगाल में, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने निवास की सभी लाइटों को बंद कर दिया और मिट्टी के दीपक जलाए।

ताली और थाली से बढ़ा चुके उत्‍साह

इसके पहले पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई जंग लड़ रहे चिकित्सा पेशेवरों समेत अन्‍य लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने व उनका उत्‍साह बढ़ाने के लिए ताली और थालियां बजाई थीं। देश में बढ़े COVID-19 के मामले देश में कोरोनावायरस के सकारात्मक मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, COVID-19 मामलों की कुल संख्या 83 मौतों के साथ 3,577 है।

National News inextlive from India News Desk