इस्लामाबाद/न्यू जर्सी (एएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपने घरों की सभी लाइटों को रविवार 'रात 9बजे 9 मिनट' पर बंद करने और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को चिह्नित करने के लिए सिर्फ हल्की मोमबत्तियां या 'दीया' जलाने का अनुरोध किया था। भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया भर लोगों ने दीया जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने भी रविवार की रात दीया जलाकर पीएम मोदी के आह्वान का स्वागत किया। अगर भारत की बात करें तो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने मिट्टी के दीपक जलाए। चेन्नई में, लोगों ने मिट्टी के दीपक जलाकर भारत का नक्शा बनाया, जबकि लखनऊ में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निवास पर एक 'ओम' बनाने के लिए मिट्टी के दीपक जलाए।

कई लोगों ने की प्रार्थना

इसके अलावा प्रधानमंत्री के इस अभियान के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी में भी भारतीय समुदाय लोग एकजुटता से खड़े हुए नजर आए। यहां भी भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ देने के लिए रविवार रात 9 बजे दीया जलाया। इसके अलावा, रात के 9 बजे, सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन, ह्यूस्टन और शिकागो के कई भारतीय-अमेरिकियों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी और बाहर निकल आए। कुछ लोगों को मोमबत्तियां और दीपक जलाते हुए देखा गया, जबकि कुछ ने अपने फोन को फ्लैशलाइट के साथ लहराया। घरों में धार्मिक मंत्रोच्चार किया गया और कुछ ने एकांत में प्रार्थना की। कुछ घरों ने भारत और अमेरिका दोनों के झंडों को एक साथ रखा और उनके चारों ओर दीपक जलाए।

न्यूयॉर्क में महामारी से बुरा हाल

न्यूयॉर्क की निवासी राज्यलक्ष्मी साहा ने एएनआई को बताया, 'अमेरिका का दिल न्यूयॉर्क शहर है और यहां महामारी का सबसे बुरा हाल है। अब, भारत और अमेरिका एक साथ खड़े हैं और दोनों देश अपने लोगों और दुनिया के लिए जीतेंगे। वे महामारी को दूर करेंगे और इसके लिए एक समाधान खोजेंगे।' वहीं, सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल व भारतीय मूल के व्यक्ति विवेक शर्मा ने कहा, 'मेरा परिवार और मैं उन सभी नायकों के लिए एक दीपक जला रहे हैं जो इस संकट से हमें बचाने के लिए अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं। हमारे घर में अमेरिका में यहां दीपक जलाना उन सभी निस्वार्थ पुरुषों की सहायता की एकजुटता का प्रदर्शन है।'

International News inextlive from World News Desk