तुलसी एक ऐसा पौधा है, जिसके लाभ अनेकानेक हैं और इसे विज्ञान भी मान चुका है। तुलसी के कई प्रकार हैं जैसे रक्त तुलसी, राम तुलसी, भू तुलसी, वन तुलसी, ज्ञान तुलसी आदि। तुलसी की इन सभी प्रजातियों के गुण अलग हैं। इन्हीं में से कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनसे आप अपने घर का वास्तु दोष भी ठीक कर सकते हैं। जानते हैं कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में:

1. वास्तु दोष दूर करने के लिए इसे दक्षिण-पूर्व से लेकर उत्तर पश्चिम तक किसी भी खाली कोने में लगाया जा सकता है।

2. तुलसी का पौधा किचन के पास रखने से घर के सदस्यों में आपसी सामंजस्य बढ़ता है।

3. पूर्व दिशा में यदि खिड़की के पास तुलसी का पौधा रखा जाए तो आपकी संतान आपका कहना मानने लगेगी।

वास्तु दोष दूर करता है तुलसी का पौधा,नौकरी,विवाह और संतान संबंधी समस्याओं का होता है समाधान

4. अगर संतान बहुत ज्यादा जिद्दी और अपनी मर्यादा से बाहर है तो पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे के तीन पत्ते रोज उसे किसी न किसी तरह खिला दें।

5. यदि आपकी कन्या का विवाह नहीं हो रहा हो तो तुलसी के पौधे को दक्षिण-पूर्व में रखकर उसे नियमित रूप से जल अर्पण करें। इस उपाय से जल्द ही योग्य वर की प्राप्ति होगी।

6. यदि आपका कारोबार ठीक से नहीं चल रहा है तो तुलसी के पौधे को नैऋत्य कोण में रखकर हर शुक्रवार को कच्चा दूध चढ़ाएं।

वास्तु दोष दूर करता है तुलसी का पौधा,नौकरी,विवाह और संतान संबंधी समस्याओं का होता है समाधान

7. नौकरी में यदि उच्चाधिकारी की वजह से परेशानी हो तो ऑफिस में जहां भी खाली जगह हो, वहां सोमवार को तुलसी के सोलह बीज किसी सफेद कपड़े में बांधकर कोने में दबा दें। इससे आपके संबंध सुधरने लगेंगे।

8. तुलसी के पत्ते शरीर में नाक, कान, वायु, कफ, ज्वर, खांसी और दिल की बीमारी दूर करने में सहायक हैं।

9. तुलसी एकमात्र पौधा है, जो जीवन को सुखमय बनाने में सक्षम है।

डिप्रेशन से बचना है तो हर रोज तुलसी के पौधे की 11 बार करें परिक्रमा, जानें 10 आसान उपाय

घर में सुख-समृद्धि लाती है तुलसी, जानें उससे जुड़ी 6 महत्वपूर्ण बातें

 

 

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk