कोई असुविधा नही होगी

जानकारी के मुताबिक माता वैष्णोदवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब फिलहाल यात्रा से जुड़ी कोई असुविधा नही होगी। रेलवे प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। इसके लिए अब अंडमान एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनें कटरा तक जाएंगी। ये सभी गाड़ियां बुधवार से इस रूट पर चलाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिसमें ट्रेन नंबर 16031 चेन्नई सेंट्रल-जम्मूतवी अंडमान एक्सप्रेस 2 सितंबर से कटरा तक जाएगी। इसके साथ ही 11449जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 8 सितंबर से कटरा तक जाने लगेगी। ऐसे में मातारानी के दरबार में जाने वाले तीर्थयात्रियों को काफी हद तक आराम हो जाएगी। वहीं इसके अलावा 16032 जम्मूतवी-चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 4 सितंबर से कटरा से शुरू होकर चेन्नई जाने लगेगी।

मंगलोर के लिए रवाना

इतना ही नहीं ट्रेन नंबर 11450 जम्मूतवी-जबलपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर से कटरा से रवाना होकर जबलपुर की ओर जाएगी। उधर, ट्रेन नंबर 16687 मंगलोर सेंट्रल-जम्मूतवी नवयुग एक्सप्रेस 5 सितंबर से कटरा जाने लगेगी। इसके अलावा 16688 जम्मूतवी-मंगलोर सेंट्रल नवयुग एक्सप्रेस 3 सितंबर से कटरा से मंगलोर के लिए रवाना होगी। इधर, 16317 कन्याकुमारी-जम्मूतवी हिमसागर एक्सप्रेस 4 सितंबर से कटरा तक जाएगी। 16318 जम्मूतवी-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 7 सितंबर से कटरा से कन्याकुमारी जाने लगेगी। ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से उठाए गए इन कदमों को सुनकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान रेलवे का मानना है कि इससे मां वैष्णोदवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और ज्यादा इजाफा होगा।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk