- फाइनेंस की खींची गाड़ी दिलाने की बात कही थी बात

- न गाड़ी दिलायी और न ही रुपये लौटाए, रिपोर्ट दर्ज

LUCKNOW :

फाइनेंस से खींची गई कार दिलाने के नाम पर जालसाज ने 90 हजार रुपये का चूना लगा दिया। रुपये देने के बाद भी पीडि़त को न तो गाड़ी मिली और न ही रुपये वापस मिले। इस मामले में पीडि़त ने आलमबाग कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

कार दिखाकर ऐंठ लिए रुपये

सरोजनीनगर के त्रिमूर्तिनगर इलाके में रहने वाले संतोष कुमार कश्यप का कहना है कि कुछ समय पहले तालकटोरा के राजाजीपुरम निवासी अमन उर्फ पवन ने फाइनेंसर से खींची गई कार सस्ते दाम में दिलाने की बात कहीं। अमन ने संतोष को गुलाब नाम के एक व्यक्ति से मिलाया। इसके बाद उन लोगों ने संतोष को जुनाबगंज यार्ड में गाड़ी एक वैगनआर कार दिखाई। कार देखने के बाद संतोष कार लेने के लिए राजी हो गया। इसके बाद अमन ने संतोष से 90 हजार रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद भी अमन ने संतोष को कार नहीं दिलायी। संतोष ने जब इस बारे में अमन से बातचीत की तो अमन टालमटोल करने लगा। छानबीन करने पर संतोष को पता चला कि अमन ने उसके साथ ठगी की गई। इस मामले में पीडि़त ने अमन के खिलाफ आलमबाग कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।