सिडनी (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आस्ट्रेलिया में भव्य स्वागत हुआ। द ऑस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार, पीएम मोदी का अभिवादन करने वालों में 91 वर्षीय डॉक्टर नवमणि चंद्र बोस भी शामिल थीं, जो प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए मेलबर्न से सिडनी आयी थीं। उम्र के इस पड़ाव में उनकी खुशी व एनर्जी देखते ही बन रही थी। वह पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश थीं। 91 वर्षीय नवमणि चंद्र बोस के साथ उनकी बेटी भी थी। बेटी ने बताया कि डॉक्टर नवमणि एनएस चंद्र बोस की पत्नी हैं जो 1991 से 1992 तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष थे और उन्होंने 1995 से 1997 तक तमिलनाडु राज्य भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। उनकी मां की लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा थी।

177 लोगों ने मोदी एयरवेज में बुकिंग की थी
रिपोर्ट के अनुसार प्रवासी भारतीयों से भरा विमान सुबह सिडनी में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम के लिए पहुंचा। मेलबर्न से सिडनी के लिए विशेष "मोदी एयरवेज" फ्लाइट का हिस्सा बनने के लिए 177 लोगों ने बुकिंग की थी। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जिनके साथ भारत ने पिछले साल एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। सिडनी पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। 2014 के बाद यह भारतीय पीएम की देश की दूसरी यात्रा है। ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे के अंतिम और अंतिम चरण में है।

International News inextlive from World News Desk