लखनऊ (पीटीआई) उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,742 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 97 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 758 लोग अब तक इस बीमारी से उबर गए हैं। वहीं, 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। राज्य के 75 जिलों में से 64 में अब तक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 14 मौतें आगरा से हुई हैं, जिसके बाद सात मुरादाबाद में हुई हैं, मेरठ में छह, कानपुर में चार, फिरोजाबाद में दो और वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा, श्रावस्ती, गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर व लखनऊ में एक-एक लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

शराब की दुकानें खोलने की अनुमति

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब और बीयर की दुकानें सोमवार से खुलने दी जाएंगी जब देशव्यापी तालाबंदी का तीसरा चरण शुरू होगा। सुबह 10 बजे से दुकानें शाम 7 बजे तक खुलेंगी और सोशल डिस्‍टेंसिंग मानदंडों का सख्‍त पालन करना होगा। रेड जोन में आने वाले जिलों में शराब की दुकानों को खुलने की अनुमति नहीं होगी और इन क्षेत्रों में लॉकडाउन नियम सख्ती से लागू किए जाएंगे। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 हॉटस्पॉट के बाहर गैर-आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली कुछ दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। मुख्य सचिव आर के तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस हॉटस्पॉट के बाहर स्थित कंस्ट्रक्शन मटेरियल, ईंट, सीमेंट, रेत, लोहे की सलाखें, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों को व्यापार करने की अनुमति होगी लेकिन उन्हें केंद्र द्वारा जारी किए गए सोशल डिस्टैन्सिंग और अन्य दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।

National News inextlive from India News Desk