क्लास नौ के हिन्दी के सिलेबस में युगवाणी होगी शामिल

शिव मंगल सिंह सुमन नहीं सुमित्रा नंदन पंत की है रचना

<क्लास नौ के हिन्दी के सिलेबस में युगवाणी होगी शामिल

शिव मंगल सिंह सुमन नहीं सुमित्रा नंदन पंत की है रचना

BAREILLY BAREILLY :

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से क्लास नौ से क्ख्वीं तक के सिलेबस में किए गए बदलाव ने पब्लिशर्स को मुसीबत में डाल दिया है। परिषद ने पब्लिशर्स को आदेश दिए हैं कि क्लास नौ की हिन्दी में क्ख् वां पाठ शिवमंगल सिंह 'सुमन' की रचना युगवाणी का जोड़ा जाए। जबकि युगवाणी सुमित्रा नंदन पंत की रचना है। ऐसे में, परेशान पब्लिशर्स ने सैटरडे को क्षेत्रीय बोर्ड के सचिव, जेडीई और डीआईओएस को अपनी परेशानी बताई।

फ्0 मार्च को भेजा लेटर

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने फ्0 मार्च को प्रदेश भर के डीआईओएस को लेटर भेजकर। क्लास नौ से क्ख्वीं तक के सिलेबस में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही एक जुलाई से शुरू हो रहे शैक्षिक सत्र में नए सिलेबस से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने क्लास नौ की हिन्दी काव्य में शिवमंगल सिंह 'सुमन' की रचना युगवाणी को क्ख्वें पाठ के रूप में शामिल करने के निर्देश दिए। सैटरडे को साहित्य पब्लिकेशन के राममोहन यादव जेडीई शिवप्रसाद द्विवेदी से मिले। उन्होंने क्षेत्रीय बोर्ड के सचिव के पास भेज दिया। क्षेत्रीय बोर्ड सचिव ने भी सिलेबस में संशोधन माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से करने की बात कह टरका दिया।