आईआईटी सीजन 6 में किसी भी बोर्ड के क्लास 5 लेकर 12 तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं, ताकि वे अपने इंटेलिजेंस और इंट्रेस्ट के बारे में जान सकें। यह टेस्ट दो पार्ट्स में होगा: मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट और एप्टिट्यूड टेस्ट। स्टूडेंट्स को ओएमआर शीट में दोनों पाट्र्स के आन्सर्स मार्क करने होंगे। यहां दिए जा रहे स्टेप्स को पढ़कर आप ओएमआर शीट फिल करने का सही तरीका जान सकते हैं।

इंडियन इंटेलीजेंस टेस्‍ट सीजन 6 : omr शीट में ऐसे भरने होंगे आन्सर्स

ऐसे भरें टेस्ट में मिलने वाली ओएमआर शीट

1- दिए गए बॉक्सेज में कैपिटल लेटर्स में अपना नाम लिखें और हर बॉक्स के नीचे दी गई एल्फाबेट सीरीज में उस लेटर को पेंसिल से फिल कर दें। सर्किल भरते समय आउटलाइन का ख्याल रखें।

2- अपना रोल नंबर, क्लास, मीडियम, जेंडर, बॉक्सेज में लिखें और उस डिजिट को नीचे दिए गए सर्किल में अच्छी तरह फिल कर दें।

3- अपनी डेट ऑफ बर्थ, स्कूल कोड, सेंटर कोड,सिटी कोड, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ टेस्ट दिए गए बॉक्सेज में लिखें और फिर नीचे दिए गए सर्किल्स में वो डिजिट फिल कर दें।

4- अपने पिता का नाम, उनका कॉन्टैक्ट नंबर व ईमेल आईडी, अपने स्कूल का नाम व शहर लिखें। दिए गए बॉक्स में अपना नाम, एड्रेस व पिन कोड लिखें और साइन करें।

5- मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट के आन्सर्स के लिए 'एम आई टेस्ट' के नीचे दिए गए बॉक्सेज को फिल करें। इस पार्ट में 40 क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे।

6- एप्टिट्यूड टेस्ट के आन्सर्स के लिए 'एप्टिट्यूड टेस्ट' के नीचे दिए बॉक्सेज को फिल करें। इस पार्ट में 60 क्वेश्चन्स होंगे। टेस्ट पूरा करने के बाद टोटल अटेंप्ट क्वेश्चन्स काउंट करके दिए गए स्पेस पर लिख दें।

आईआईटी सीजन 6 ओपन सेंटर टेस्ट है 19 अगस्त संडे को, जानिए अपने एग्जाम सेंटर की डीटेल

National News inextlive from India News Desk