भाकियू के नेतृत्व महिलाओं ने तहसील में दिया धरना

राशनकार्ड सूची में नाम काटे जाने से नाराजगी

Sardhna : राशन कार्ड की सूची से पात्रों के नाम काटे जाने को लेकर भाकियू के नेतृत्व में महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। इसके अलावा किसानों की अन्य समस्याएं भी उठाई गई। बाद में तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

सूची से नाम काट दिए

वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र दौरालिया और जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन के दौरान भाकियू नेताओं ने कहा कि दौराला में राशन डीलर गरीबों का शोषण कर रहे हैं। राशन कार्ड की सूची से पात्रों के नाम काट दिए गए। जबकि अपात्रों के नाम सूची में हैं। जिससे गरीब लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा छुर गांव में तालाबों की सफाई और खुदाई कराने, दबथुवा गांव के दाखिल-खारिज में की जा रही अवैध वसूली बंद कराने, बहादरपुर गांव में खत्तों की भूमि स्थानांतरित किए जाने की मांग की। दौराला में लेखपाल पर लोगों को पेंशन से वंचित रखने के लिए आय प्रमाण पत्र जानबूझ कर ज्यादा रुपये का बनाने का आरोप लगाया। अध्यक्षता अशोक कुमार ने की और संचालन तहसील अध्यक्ष विनेश प्रधान ने किया। जिला महासचिव सत्यवीर जंगेठी, वीरपाल दबथुवा, जगवीर सिंह दबथुवा, कविता, लता, मोनिका, फूलवती आदि मौजूद रहे।