12 मिनट में होगी चार्ज
यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड के शोधकर्ताओं ने इस बैटरी का डिजाइन तैयार किया है जिसे नैनोपोर नाम दिया गया है. यह ऊर्जा संग्रहण का सबसे छोटा रूप है. प्रमुख शोधकर्ता चानयुन लियु के मुताबिक, यह बैटरी सिर्फ 12 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी और इसे हजारों बार रिचार्ज किया जा सकेगा. शोधकर्ता इस बैटरी का उन्नत रूप विकसित कर रहे हैं जो इससे दस गुना ज्यादा शक्तिशाली होगा.



सफल हो सकती है बैटरी
इस नैनोपोर बैटरी का आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक मानते हैं कि हमारी यह नई खोज काफी हद तक सक्सेस हो सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, हमारी यह नई खोज आने वाले समय के लिये बहुत बड़ी रिसर्च साबित हो सकती है. हालांकि बैटरी की सफलता के पीछे वैज्ञानिकों ने कुछ रीजंस बताये हैं. उनका कहना है कि इस नई बैटरी नैनोपोर का शेप बिल्कुल अन्य बैटरीज की तरह ही है. इसके अलावा इस रिसर्च से जुडे एक साइंटिस्ट एलेनोर का मानना है कि नैनोपोर बैटरी की यूनिक डिजाइन इसकी सफलता के लिये बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk