वैसे तो जैक्लिन का हाल-फिलहाल शादी का इरादा नहीं, मगर जब उनसे उनके ड्रीम हसबैंड की क्वॉलिटीज के बारे में पूछा गया तो वह बताती हैं, ‘उसमें जो क्वॉलिटीज होनी चाहिए वो हैं- ऑनेस्टी, इंटेलिजेंस, रिस्पेक्टफुलनेस, फोकस और रिलायबिलिटी. मुझे इस बात का यकीन होना चाहिए कि मैं पूरी जिंदगी उस पर डिपेंड रह सकती हूं.’

Down the aisle

अपने वेडिंग सेलिब्रेशन के बारे में जैक्लिन बताती हैं, ‘मैं चर्च में ही शादी करूंगी. ये मेरी फैमिली का ट्रेडिशन है. मैं उसी चर्च में शादी करना चाहूंगी जहां मेरे पैरेंट्स की शादी हुई थी. ये एक इंटिमेट अफेयर होगा जिसमें फैमिली के लोग और क्लोज फ्रेंड्स ही होंगे. मुझे व्हाइट ड्रेस बहुत पसंद है. मैं बहुत ही लेविश वेडिंग नहीं करने वाली.’

Dress stress

जैक्लिन का कहना है कि शादी के वक्त लोग पहनावे को लेकर बहुत स्ट्रेस लेते हैं. वह बताती हैं, ‘दुल्हन पहले से ही इतनी नवर्स होती है और मेहमान भी एक-दूसरे को पीछे करने की होड़ में रहते हैं. मुझे याद है मेरी सिस्टर की शादी के वक्त मेरे भाई ने अपना बेस्ट सूट पहना था क्योंकि उसे मेरी बहन के बगल में खड़ा होना था. वह पेन से खिलवाड़ कर रहा था और वहां पहुंचने से पहले उसने अपने ऊपर इंक गिरा ली, मेरी सिस्टर गुस्से से लाल हो गई ये बहुत ही फनी इंसिडेंट था!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk