- डीआईओएस कार्यलय पहुंचा आदेश, सामने आया नकल माफियाओं का प्रभुत्व

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं के हावी होने की कहानी बेहद पुरानी है। पिछले सालों में भी परीक्षा केन्द्रों पर नकल माफियाओं के प्रभाव का नजारा दिखना बेहद कॉमन था। जबकि शासन स्तर पर लगातार नकल पर नकेल कसने की बात कही जा रही थी। इस बार भी नकल रोकने के लिए बोर्ड से लेकर शासन स्तर पर कई उपाय किए गए है। लेकिन बोर्ड परीक्षा की शुरुआत के एक दिन पहले अचानक से नए सेंटर का बनना नकल विहीन परीक्षा की तैयारियों को लेकर संशय में डालने लगा। जिले में नए परीक्षा केन्द्र को बनाए जाने के संबंध में मंगलवार की देर शाम शासनादेश भी डीआईओएस कार्यालय को प्राप्त हो गया।

आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी

बोर्ड परीक्षा की शुरुआत के एक दिन पहले बने परीक्षा केन्द्रों को लेकर कई प्रकार की चर्चा भी होने लगी कि आखिर एक दिन पहले नया परीक्षा केन्द्र कैसे बनाने का निर्देश जारी हो गया। इस संबंध में डीआईओएस कोमल यादव ने बताया कि शासन की ओर से मंगलवार की शाम को नए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ। जिसमें झलवा के असरावत एरिया स्थित नलिन पब्लिक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाए जाने की बात कही गई है। इस परीक्षा केन्द्र पर हाई स्कूल में 45 स्टूडेंट्स है। जबकि इंटरमीडिएट में स्टूडेंट्स की संख्या 37 है। वहीं देर शाम को तीन अन्य नए परीक्षा केन्द्र बनाए जाने की बात भी चर्चा में थी। हालांकि तीन अन्य परीक्षा केन्द्र को बनाए जाने की पुष्टि नहीं हो सकी।