दुनिया भर के शोधकर्ता अब इस बात पर अध्ययन कर रहे हैं कि नशे में में गाड़ी चलाने के चलते होने वाले सड़क हादसों पर कैसे काबू पाया जाए. इस सिलसिले में ऐसी कार का र्निमाण करने की बात हो रही है कि जो शराबी ड्राइवर के चलाने पर स्टार्ट ही नहीं होगी. दरसल शोधकर्ता ऐसी डिवाइस डेवलप करने के प्रयास में लगे हैं जिसे अगर कार में लगा दिया जाए तो ये भांप कर कि ड्राइवर ने नशा किया है कार स्टार्ट ही नहीं होगी. इग्नीशियन से जुड्री ये डिवाइस कार में ऐसे लगाई जायेंगी कि वो ड्राइवर के खून में अल्कोहल की मात्रा को चेक कर लेगी और इग्नीशियन लॉक हो जाएगा जिससे कार नहीं चल सकेगी.

अमेरिका में मिशिगन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की एक टीम करीब 15 सालों से नई कारों में शराब की लत को पहचान कर कार का इग्निशन लॉक कर देने वाले ऐसे डिवाइस को डेवलप करने और उसको लगाने के बाद क्या इफेक्ट होगा इस पर स्टडी कर रही है. ये भी पता चला है कि इस डिवाइस के सक्सेजफुल होने की सिचुएशन में 85 परसेंट ऐसे हादसों को टाला जा सकता है जो मौत का कारण बनते हैं. शोधकर्ताओं ने ये भी बताया इससे इंजरी से सेफ्टी और प्राइस कंट्रोल करने के मामले में भी उन्होंने काफी तरीके पता लगाये हैं.

एक अमेरिकी रिसर्च मैग्जीन ने अपने लेटेस्ट इश्यू में ऐसा एक रिसर्च पेपर पब्लिश किया है जिसमें बताया गया है कि इस डिवाइस के सक्सेजफुल होने का मतलब है कि सिर्फ अमेरिका में कार एक्सीडेंटस के कारण होने वाली 59,000 मौतों को टाला जा सकता है.  इसके अलावा इससे कम हार्मफुल कार हादसों में से भी करीब 12.5 लाख दुर्घटनाओं को भी टाला जा सकता है.

मिशिगन यूनिवर्सिटी के शोध तैयार करने वाले राइटर के अनुसार शराब पीए होने को सेंस करके  कार का इग्निशन अपने आप लॉक कर देने वाले इस डिवाइस से लैस इस कार के इस्तेमाल को लेकर उनकी स्टडी में अनैलेसिस में पब्लिक हेल्थ बैनेफिट और सोशल कॉस्ट की बचत से रिलेटेड कई इंर्पोटेंट रिजल्ट  मिले हैं.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk