-आर्मरी ग्राउंड में हो रहा है ए डिवीजन लीग का मुकाबला

-जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन के तत्वावधान में खेला जा रहा मैच

-जेआरडी में खेले गए दूसरे मुकाबले में जेएसएफएफसी को मिली जीत

JAMSHEDPUR: डोबो संग्राम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय आर्मरी ग्राउंड में खेले गए ए डिवीजन लीग के एक मुकाबले में पा‌र्क्स इंडिया जूनियर को 2-1 से मात दे दी। मैदान में उतरते ही डोबो की टीम ने विपक्षी टीम पर हमला करना शुरू कर दिया। खेल के पांचवें मिनट में ही तपन महतो ने साथी खिलाड़ी द्वारा दिए गए पास को गोल में तब्दील कर दिया। गोल खाकर बौखलाई पा‌र्क्स इंडिया जूनियर की सेना ने जवाबी हमला किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। मध्यांतर तक डोबो 1-0 से आगे था। मध्यांतर के बाद भी उसकी आक्रामकता में कोई कमी देखने को नहीं मिली। खेल के 41वें मिनट में संजय टुडू ने दूसरा गोल कर डोबो को 2-0 से बढ़त दिला दी। दो गोल से पिछड़ने के बाद पा‌र्क्स ने पलटवार करना शुरू कर दिया। खेल के 60वें मिनट में बुधम ने गोल कर जीत के अंतर को कम करने का प्रयास किया। मैच के रेफरी आनंद महतो, शिबूराम सोरेन, प्यारा सरदार व घुनीराम हांसदा थे।

JSFFC की जीत

उधर, जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए ए डिवीजन लीग के दूसरे मुकाबले में सरना फुटबॉल अकादमी को जेएसएफएफसी ने ख्-क् से पराजित कर दिया। शुरुआत में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला। इसी का नतीजा था कि मध्यांतर तक किसी को सफलता नहीं मिल पाई। मध्यांतर के बाद ब्8वें मिनट में बिरजू बास्के ने गोल कर जेएसएफएफसी को बढ़त दिला दी लेकिन उसकी यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। खेल के म्0वें मिनट में सरना के तुराम परेया ने गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया लेकिन आठ मिनट बाद ही जेएसएफएफसी के मिलन मुखी ने गोल कर जीत को टीम की झोली में डाल दिया। रफ प्ले के लिए जेएसएफएफसी के रवि उरांव व महेश कुमार मुखी को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के रेफरी रोहित कुमार सिंह, शंकर सोरेन, प्रेम दास व पूजा कुंकल थे। टिनप्लेट ग्राउंड में सुपर डिवीजन के मुकाबले में एडीडब्ल्यूए ने एसएसएफसी को गोलरहित बराबरी पर रोक अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।