- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर डटे रहे अभ्यर्थी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के हिंदी और सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। भीषण ठंड के बाद भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर डटे रहे। हालांकि अचानक से बढ़ी ठंड को देखते हुए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार 17 जनवरी से शुरू होने वाले आमरण अनशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया। हालांकि अभी तक नई डेट की घोषणा अभ्यर्थियों की तरफ से नहीं की गई है।

सुनवाई के बाद आमरण अनशन पर निर्णय

लोक सेवा आयोग गेट पर एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले चल रहे क्रमिक अनशन में अभ्यर्थियों ने अपनी आवाज बुलंद की। हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी कराने की मांग को अभ्यर्थियों ने कहा कि रिजल्ट जारी होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। मोर्चा संयोजक विक्की खान ने कहा कि 17 जनवरी को केस डायरी के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई है। अब इसकी सुनवाई के बाद ही आमरण अनशन पर निर्णय लिया जाएगा। मोर्चा के संगठन प्रभारी पंकज अंगारा, शेर सिंह, अपर्णा पांडेय, अनिल उपाध्याय ने अपने लंबे चौड़े भाषण में हिंदी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट शीघ्र जारी किए जाने की मांग की। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों ने एक सुर में रिजल्ट जारी होने तक अपनी आवाज बुलंद रखने के लिए अभ्यर्थियों का आवाह्न किया।