घरों से बाहर आए लोग

शुक्रवार मध्य रात्रि को आए भूकंप ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के साथ उत्तर भरत के भी बड़े हिस्से में लोगों को हिला दिया। इस दौरान जो लोग जग रहे थे वे जल्दी से अपने घरों के बाहर निकल आए। भूकंप से मकानों व इमारतों में दरार आने की सूचना है लेकिन किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। बताया गया है भूकंप का केंद्र हिदूकुश का पर्वतीय इलाका था। जम्मू-कश्मीर इलाके में भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई है। इसके चलते गुलाम कश्मीर व पाकिस्तान के बड़े हिस्से में नुकसान होने की आशंका है।

अफगानिस्तान के हिंदकुश में केंद्र

दिल्ली, जम्मू कश्मीर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में शुक्रवार रात मामूली तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (सीस्मोलॉजी) प्रभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 आंकी गई और यह 186 किमी की गहराई पर आया। इस घटना में अब तक तक कहीं से जान माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी। भूकंप रात 12 बजकर 44 मिनट पर आया और राष्ट्रीय राजधानी में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कश्मीर के लोगों ने भी भूकंप महसूस किया और सुरक्षा की खातिर अपने घरों से बाहर चले गए।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk