श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला हो गया है। पुलिस प्रवक्ता ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला शॉपियन में आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन शॉपियन पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस दौरान सतर्क जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस आतंकवादी हमले में एक पुलिस कर्मी कांस्टेबल साकिब मीर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में थाने पर हुए आतंकी हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद

उपचार के दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई

हमले के दौरान घायल साकिब मीर को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।  हमले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं सेना के अफसर ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कल से पाकिस्तानी सेना की मदद से घुसपैठ का प्रयास हो रहा है। हालांकि सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन को व घुसपैठ की कोशिश को लगातार विफल कर रही है।

पीडीपी विधायक के घर से 10 हथियार लेकर भागा SPO, रखा गया दो लाख रुपये का इनाम

 

 

National News inextlive from India News Desk